गुरुद्वारे में बन रहा लंगर बांट रहे खाना, सभी बढ़ा रहे मदद के लिए हाथ

Everyone is making food from their home, raise hands to help
गुरुद्वारे में बन रहा लंगर बांट रहे खाना, सभी बढ़ा रहे मदद के लिए हाथ
गुरुद्वारे में बन रहा लंगर बांट रहे खाना, सभी बढ़ा रहे मदद के लिए हाथ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के कारण शहर मे कर्फ्यू की स्थिति बन गई है। ऐसे में कुछ लोगों को खाने के लिए भोजन तक नहीं मिल पा रहा है। पिछले दिनों रेलवे स्टेशन पर कुछ बुजुर्ग थे, जिनको खाना नहीं मिला था। इसके साथ ही शहर के फुटपाथों पर रहने वालों को भी खाना नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में शहर के कुछ समाजसेवी इन दिनों दो टाइम का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। समाजसेवियों द्वारा अपने घरों से चावल, दाल, रोटी या फिर मसाला भात बना कर इनमें बांटा जा रहा है। कई युवा तो आेपन जीप में खाने का डिब्बा पैक कर इन लोगों को दे रहे हैं। कोरोना के कारण भले ही पूरे शहर में नाकाबंदी है, लेकिन इन समाज सेवियों द्वारा पुलिस की इजाजत से खाने का वितरण किया जा रहा है।

Created On :   25 March 2020 3:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story