- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पूर्व गृहमंत्री देशमुख के घर सीबीआई...
पूर्व गृहमंत्री देशमुख के घर सीबीआई का छापा, 10 घंटे हुई पूछताछ
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिल्ली और स्थानीय केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष टीम ने शनिवार को पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित निवास स्थान पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान करीब 10 से 10.30 घंटे तक टीम ने देशमुख से पूछताछ की। टीम ने जांच-पड़ताल के बाद कुछ दस्तावेज और लैपटॉप जब्त कर अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई के संबंध में सीबीआई ने कुछ भी कहने से इनकार किया है। सीबीआई की विशेष 7 सदस्यीय टीम ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर के सिविल लाइंस जीपीओ चौक स्थित बंगले पर छापा मारा। टीम में सभी डीवाईएसपी स्तर के अधिकारी थे। कोरोना संक्रमण का खतरा होने से टीम के सभी सदस्यों ने पीपीई किट पहनी थी। छापे के दौरान मुख्य द्वारा पर पुलिस तैनात की गई थी। बंद कमरे में देशमुख से करीब 10 घंटे तक पूछताछ हुई। इसके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ होने की जानकारी मिली है।
टीम का किया सहयोग
पूछताछ के दौरान सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाला। टीम अपने साथ दस्तावेज और लैपटॉप जब्त कर ले गई है। पूछताछ खत्म होने के बाद टीम कार क्र.डीएल 2 जीएवी 8898 और एमएच 31 डीजेड 9999 से रवाना हो गई। उनके रवाना होने के बाद अनिल देशमुख ने मीडिया से कहा कि सीबीआई ने सर्च किया है। पूछताछ में सहयोग किया हूं।
रात में ही पहुंच गई थी टीम
दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की रात मंे ही नागपुर में डेरा डाल दिया था। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों की मदद से अनिल देशमुख के बंगले का निरीक्षण किया गया और सुबह होते ही छापा मारा गया। टीम अपने साथ प्रिंटर स्कैनर मशीन भी ले आई थी।
विरोध में सड़क पर उतरी राकांपा
पूर्व गृहमंत्री व राकांपा नेता अनिल देशमुख के समर्थन में राकांपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। सीबीआई ने देशमुख के जीपीओ चौक स्थित आवास पर छापा मारा। यह जानकारी मिलते ही राकांपा कार्यालय जीपीओ चौक पहुंचे। उन्होंने सीबीआई व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। छापामार कार्रवाई के चलते देशमुख के आवास के सामने भी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है।
बदनाम करने का प्रयास
दोपहर डेढ़ बजे राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, राकांपा की शहर उपाध्यक्ष नूतन रेवतकर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। देशमुख के आवास के सामने से कार्यकर्ताओं को दूर जाने के लिए पुलिस कह रही थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बात नहीं मानी। लिहाजा उन्हें हिरासत में लिया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। राकांपा के शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर राकांपा नेता को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
अधिवक्ता ने की टीम को क्वारेंटाइन सेंटर में रखने की मांग
दिल्ली से आई सीबीआई टीम के खिलाफ शनिवार को बर्डी थाने में शिकायत की गई है। इससे स्थानीय अधिवक्ता ने मांग की है कि टीम को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाए। आरोप है कि सीबीआई ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है। शिकायतकर्ता एड. सतीश उके है। शनिवार को दिल्ली से सीबीआई का जांच दल नागपुर में आया है। जांच दल ने राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जीपीओ चौक स्थित निवास स्थान पर छापा मारा। आरोप है कि कार्रवाई के दौरान जांच दल ने भले ही पीपीई किट पहन रखी थी, लेकिन तेजी से कोरोना संक्रमण का फैलाव होने के कारण पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है। दिल्ली में भी कोरोना से यही हाल है। इससे जांच दल ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है, जिससे उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखने की मांग की गई है।
विरोध में सड़क पर उतरी राकांपा
पूर्व गृहमंत्री व राकांपा नेता अनिल देशमुख के समर्थन में राकांपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। सीबीआई ने देशमुख के जीपीओ चौक स्थित आवास पर छापा मारा। यह जानकारी मिलते ही राकांपा कार्यालय जीपीओ चौक पहुंचे। उन्होंने सीबीआई व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। छापामार कार्रवाई के चलते देशमुख के आवास के सामने भी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है।
Created On :   25 April 2021 3:20 PM IST