- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ग्रुप...
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में यूपी से लेकर चीन तक परीक्षा केन्द्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पढ़ाई-कमाई-दवाई के नारे पर देशभर में मुहिम छेड़ने वाले युवा हल्ला बोल ने महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में घोर गडबड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठाई है। युवा हल्ला बोल ने ऐसा न करने पर एमपीएससी समन्वय समिति के साथ मिलकर इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ने का भी ऐलान किया है। युवा हल्ला बोल के मुख्य प्रवक्ता ऋषव रंजन ने जारी बयान में कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने ग्रुप डी में 6205 पदों के लिए वैकेंसी निकाली। इसके लिए आयोजित परीक्षा के एक दिन पहले तक कई अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं प्राप्त नहीं हुआ। हैरानी की बात यह है कि जिनके एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड हुए भी तो उसमें परीक्षा का केन्द्र उत्तरप्रदेश से लेकर चीन तक के पाए गए। इस घोर गडबड़ी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस कुप्रबंधित परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते है
Created On :   24 Sept 2021 9:37 PM IST