- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टल सकते हैं यूनिवर्सिटी के एग्जाम,...
टल सकते हैं यूनिवर्सिटी के एग्जाम, पहले होगा दीक्षांत समारोह

डिजिटल डेस्क ,नागपुर। दीक्षांत समारोह के चलते इस बार यूनिवर्सिटी के एग्जाम टलने के आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि यूनिवर्सिटी के ग्रीष्मकालीन एग्जाम की तैयारी की गई है लेकिन दीक्षांत समारोह की डेट भी 24 मार्च ही तय की गई है फलस्वरुप एग्जाम आगे टाला जा सकता है। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने हाल ही में 24 मार्च को अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में पहले यूनिवर्सिटी ने 24 मार्च को जो परीक्षाएं रखी थीं, उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में हाल ही में एग्जाम से जुड़े अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें 24 मार्च का एग्जाम नहीं लेने का निर्णय लिया गया। यूनिवर्सिटी ने निर्णय तो ले लिया है लेकिन अब उसे पूरा टाइमटेबल फिर से तैयार करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में जल्द ही नई अधिसूचना और टाइमटेबल जारी होगा। एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को हालांकि इससे परेशानी हो सकती है क्योंकि कई स्टूडेंट्स बाहर पढ़ने आजे हैं ऐसे में सभी को इसकी सूचना समय पर मिलना भी जरूरी है।
स्टूडेंट्स को जल्द डिग्री देने के यूनिवर्सिटी के प्रयास
बता दें कि यूनिवर्सिटी ने अपन एग्जाम चार चरणों में आयोजित किए हैं। एग्जाम का दूसरा चरण 24 मार्च से शुरू होना है। इसमें बीए, बी.कॉम, बीएससी के प्रथम, तीसरे और पांचवें सेमिस्टर के एग्जाम हैं। इसी तरह तीसरे चरण में एमए, एम.कॉम की दूसरे, चौथे और छठवें सेमिस्टर की एग्जाम और चौथे चरण में इंजीनियरिंग, लॉ और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की एग्जाम का समावेश है। यूनिवर्सिटी ने इस बार निर्णय लिया है कि अंतिम सेमिस्टर की एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स जल्द से जल्द डिग्री मिले, इसलिए हर साल अक्टूबर में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी को सुव्यवस्थित करने के लिहाज से यूनिवर्सिटी ने इस सत्र में दो दीक्षांत समारोह आयोजित किए। पहला दीक्षांत समारोह 3 दिसंबर को हुआ और दूसरा 24 मार्च को आयोजित किया गया है।
Created On :   19 March 2018 12:22 PM IST