तेवर में खुदाई और चौसठ योगिनी मंदिर के रैंप का काम जल्द होगा शुरू

Excavation in Tevar and ramp work of Chausath Yogini temple will start soon
तेवर में खुदाई और चौसठ योगिनी मंदिर के रैंप का काम जल्द होगा शुरू
जबलपुर सर्किल के नए प्रभारी ने किया निरीक्षण तेवर में खुदाई और चौसठ योगिनी मंदिर के रैंप का काम जल्द होगा शुरू

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट के तेवर में स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पीछे पुरातत्व विभाग के प्रोजेक्ट में एक बार फिर खुदाई का काम शुरू होगा। इसी तरह चौसठ योगिनी मंिदर में रैंप के निर्माण और जीर्णोद्धार से जुड़े दूसरे सभी काम जल्द ही शुरू किए जाएँगे। बुधवार को एएसआई जबलपुर सर्किल के नए प्रभारी डॉ. शशिकांत बाजपेयी ने दोनों जगहों का निरीक्षण किया। सर्किल प्रभारी बनने और प्रभार संभालने के बाद श्री बाजपेयी का यह पहला दौरा था,जिसमें उन्होंने दोनों जगहों की टीम से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। 
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय पुरातत्व विभाग ने जबलपुर में नए सर्किल की स्थापना इसी वर्ष की है। जबलपुर के साथ खजुराहो, दमोह, सागर और अन्य जिलों को नए सर्किल में शामिल किया गया था। त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पीछे खुदाई के दौरान 7 वीं सदी के कल्चुरीकालीन वंशजों की मूर्तियाँ, भवन के पिलर और अन्य पुरातनी चीजें मिलीं थीं। जिसके बाद इस प्रोजेक्ट की चर्चा देश भर में हुई थी। इसी के साथ चौसठ योगिनी मंदिर में रैंप और संग्रहालय के साथ अन्य विकास कार्यों की योजनाएँ बनी थीं। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद तेवर में खुदाई बंद करवा दी गई थी और दूसरे कार्य भी रोक दिए गए थे। हाल ही में पहले प्रभारी सुजीत नयन का नोएडा तबादला होने के बाद नए प्रभारी के रूप में श्री बाजपेयी ने सर्किल का कामकाज संभाला था। 

Created On :   30 Sept 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story