- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर जिले में अवैध शराब...
नागपुर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ मुहिम में 366 पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अवैध शराब बिक्री से सरकार को हो रहे नुकसान को देखते हुए स्टेट एक्साइज कमिश्नर कांतिलाल उमप ने जिले में अवैध शराब बिक्री, परिवहन व संग्रहण करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाने के आदेश दिए थे। स्टेट एक्साइज नागपुर ने जिले में तीन दिन तक चलाई मुहिम मेें 366 आरोपी पकड़ाए। जो अवैध शराब की बिक्री, परिवहन व संग्रहण में लिप्त थे। इन आरोपियों से देसी-विदेशी शराब, हाथभट्टी की शराब व सामग्री सहित 58 लाख 44 हजार 134 रुपए का माल जब्त किया गया। कुल 441 मामले दर्ज किए गए हैं। विभाग ने इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष दस्ते तैयार कर कार्रवाई की। अवैध शराब बिक्री से सरकारी राजस्व पर असर पड़ रहा है। स्टेट एक्साइज कमिश्नर ने इन अवैध शराब विक्रेताओं व हाथ भट्ठी की शराब निकालने वालों पर निरंतर कार्रवाई करने को कहा। पकड़ने के बावजूद बार-बार अवैध शराब की बिक्री में शामिल आरोपियों का अलग से डेटा तैयार किया गया है। कुछ मामलों में विभागीय प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। स्टेट एक्साइज नागपुर के अधीक्षक प्रमोद सोनोने ने अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई आगे भी जारी रखने की चेतावनी दी है। उन्होंने माना कि जिले में जारी अवैध शराब बिक्री से सरकारी राजस्व पर असर होता है।
Created On :   13 Oct 2021 5:57 PM IST