- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सावनेर के उमरी जंगल में आबकारी...
सावनेर के उमरी जंगल में आबकारी विभाग का छापा, अवैध शराब भटि्टयों पर शिकंजा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सावनेर तहसील की उमरी खदान क्षेत्र में आबकारी विभाग के पुलिस दस्ते ने छापामार कार्रवाई कर अवैध महुआ शराब और सांडवा जब्त किया है। इस कार्रवाई से आसपास के जंगल में महुआ शराब बनाने वाली भट्टियों को बंद किया गया। कार्रवाई के दौरान इस गोरखधंधे में लिप्त सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। उमरी खदान की अवैध शराब भट्टी से पुलिस ने सवा लाख रुपए का माल बरामद किया। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने अवैध शराब भट्टी के ठिकानों पर आबकारी विभाग के दस्ते सहित छापा मारा। विभागीय उप आयुक्त मोहन वर्दे और अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन में निरीक्षक मुरलीधर कोडापे ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान दुय्यम निरीक्षक बालू भगत, अनिल जुमडे, पूजा रेखे, रवींद्र सोनोने, मुकुंद चिटमटवार और स्टाफ मुस्तैदी के साथ मौजूद था।
जंगल बन रहे शराब उत्पादन के ठिकाने
जिले के आसपास जंगल का काफी बड़ा दायरा है, शराब माफिया यहां महुआ शराब की भठ्ठी खोलकर बड़े पैमाने पर शराब का उत्पादन कर रहा है। अवैध तरीके से बनाई जा रही महुआ शराब स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है। आबकारी विभाग हर रोज किसी न किसी तहसील के आसपास छापामार कार्रवाई कर लाखों का माल जब्त कर रहा है। साथ ही आरोपियों की भी धरपकड़ भी हो रही है। नियम के अनुसार अवैध शराब कारोबार से जुड़े आरोपियों को सजा का प्रावधान है।
Created On :   25 Sept 2019 2:02 PM IST