अवैध शराब विक्रेताओं पर आबकारी विभाग की दबिश, 251 प्रकरण दर्ज

Excise Department raids on illegal liquor vendors, 251 cases registered
अवैध शराब विक्रेताओं पर आबकारी विभाग की दबिश, 251 प्रकरण दर्ज
अवैध शराब विक्रेताओं पर आबकारी विभाग की दबिश, 251 प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आबकारी विभाग ने लोकसभा चुनाव के पहले ही अवैध शराब कारोबारियों, अवैध शराब भट्ठियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। इसके लिए इस विभाग को जिलाधीश कार्यालय की ओर से 14 वाहनों के साथ ही 103 अधिकारियों-कर्मचारी का स्टाॅफ दिया गया है, जिससे इस विभाग की कार्रवाई में तेजी आ गई है। सूत्रों के अनुसार इस विभाग ने 27 दिनों में 194 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। इस दौरान अलग-अलग थानों में 251 प्रकरण दर्ज किए गए। आबकारी विभाग के अलग-अलग दस्ते ने 12 वाहनों सहित 43 लाख 78 हजार 708 रुपए का माल जब्त किया।

आबकारी विभाग के दस्तों ने 4 हजार लीटर महुआ शराब, 671 लीटर देशी शराब, 118.6 लीटर विदेशी शराब, 48 लीटर बियर, राज्य के बाहर से आई 60 लीटर अवैध शराब, ताड़ी 50 लीटर, 16 टन से अधिक काला गुड़, 12 वाहन (कीमत 19.21 लाख रुपए ) आदि जब्त किया गया। इसके अलावा 64,771 लीटर महुआ शराब बनाने वाला रसायन नष्ट किया गया। विभागीय उपायुक्त उषा वर्मा व आबकारी विभाग के अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय अधिकारी व होमगार्डस के साथ कार्रवाई की गई। दुय्यम निरीक्षक रावसाहब कोरे ने बताया कि आबकारी विभाग ने 11 मार्च से 9 अप्रैल के दरमियान विविध स्थानों पर कार्रवाई की। 

फिर 11 टन काला गुड़ जब्त 
आबकारी विभाग के दस्ते ने वडचिंचोली से चौरखैरी मार्ग पर बने नाका में जांच के दौरान मिनी ट्रक (एमएच 40 एके- 3487) को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर 11 टन 560 किलो काला गुड़ सहित करीब 13 लाख 19 हजार 550 रुपए का माल जब्त किया गया। आबकारी  विभाग के दस्ते ने आरोपी पन्नालाल कुवरलाल शाहू, शामकुमार बलिरामजी भटनागर और आशीष श्रीराम लहेरपुरे निवासी आठणेरी जिला  बेल्लूर (म. प्र.)  निवासी को धरदबोचा। इस वाहन में लादे गए काला गुड़ के दो-दो बिल वाहन में सवार लोगों के पास मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ निरीक्षक बालासाहेब पाटील ने कार्रवाई की। यह जानकारी दुय्यम निरीक्षक रावसाहेब कोरे ने दी। 
 

Created On :   10 April 2019 8:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story