- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आबकारी पुलिस ने दो आरोपियों से 74...
आबकारी पुलिस ने दो आरोपियों से 74 पाव अवैध शराब की जप्त
By - Bhaskar Hindi |20 Jan 2022 7:41 AM IST
पन्ना आबकारी पुलिस ने दो आरोपियों से 74 पाव अवैध शराब की जप्त
डिजिटल डेस्क , पन्ना। आबकारी विभाग की टीम द्वारा थाना सिमरिया अंतर्गत ग्राम मोहन्द्रा में दो अलग-अलग स्थान से भागचन्द्र चौरसिया पिता विश्वनाथ चौरसिया उम्र 50 वर्ष से 34 पाव देशी सादा शराब जप्त की। जबकि श्रीकांत चौरसिया पिता रामकुमार चौरसिया उम्र 28 वर्ष के पास से 40 पाव देशी सादा शराब जप्त की। जप्त शराब की कुल कीमत लगभग 5550 रुपये है दोनो आरोपियों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 का प्रकरण दर्ज किया है। इस कार्यवाई आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आरक्षक देवधर शर्मा, रविप्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक फोटुलाल, चन्द्रभान द्विवेदी, कौशल्या बाई और जितेंद्र कुशवाहा शामिल रहे।
Created On :   20 Jan 2022 1:10 PM IST
Tags
Next Story