महिला बचत उत्पादन की प्रदर्शनी शुरू, महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान कक्ष का है उपक्रम 

Exhibition of Womens Savings Production started
महिला बचत उत्पादन की प्रदर्शनी शुरू, महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान कक्ष का है उपक्रम 
उद्घाटन महिला बचत उत्पादन की प्रदर्शनी शुरू, महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान कक्ष का है उपक्रम 

डिजिटल डेस्क, भंडारा। महिला बचत समूह के माध्यम से उतपादित किए जाने वाली सामग्रियों की बिक्री हो सके व महिला बचत समूहों को प्रोत्साहन मिले साथ ही उनके आर्थिक उत्पन्न में बढो़ती हो सके, उक्त उदे्श्य से महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान कक्ष लाखांदुर द्वारा शनिवार 30 अक्टूबर को पंचायत समिति कार्यालय परिसर में दीवाली पर्व पर उत्पादन बिक्री व प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. नलिनीकंत मेश्राम के हाथों विस्तार अधिकारी गडमडे, पंचायत अधिक्षक बनायत, साखरे, पटले, अभियंता गाढवे, तहसील अभियान प्रबंधक रजनीश कोवे, तहसील प्रबंधक नरेंद्र कटबरे, मंगेश मगर की उपस्थिति में किया गया। उपरोक्त प्रदर्शनी में तहसील के 8 बचत समूहों ने सहभाग दर्शाया था। जिसमें सरांडी/बुज के साईकृपा समूह द्वारा स्टेशनरी, मायक्रोस आरसा, मायक्रोम झुमर, कुशन, ओपारा के सखी समूह ने झुमर व  सजावट की वस्तु, अंतरगाव के धनश्री समूह ने हस्तकला वस्तु, आसोला के नवदुर्गा समूह ने विविध दाल से बने पापड़, मालदा के रमाई समूह ने देशी शुध्द शहद, मडेघाट के करुणा समूह ने शोभा की वस्तू, सोनी के प्रियदर्शनी समूह ने दिवाली का फराल का स्टॉल लगाया था। बचत समूह के माध्यम से लगाए गए साहित्य, फराल बीक्री के स्टॉल् पर सूबह 11 बजे से ही खरीददारों की भीड़ दिखाई दे रही थी। स्टॉल पर महिला बचत समूह की अस्मिता भागडकर, सीमा राऊत, पूर्णिमा सतिमेश्रा, हर्षा नंदागवली, पू्िर्णमा कालसर्पे, सविता सुखदेवे, राजश्री माकडे, सरिता फुंडे इन महिलाओं का समावेश था। 

Created On :   1 Nov 2021 1:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story