- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वाड़ी के ग्रामीण अस्पताल के निर्माण...
वाड़ी के ग्रामीण अस्पताल के निर्माण कार्य को अब मिलेगी गति
डिजिटल डेस्क, हिंगना। वाड़ी शहर में ग्रामीण अस्पताल की गत कई वर्षों से मांग की जा रही थी। क्षेत्र के विधायक समीर मेघे ने गंभीरता से इसे लेते हुए 2019 के पूर्व फडणवीस सरकार के दौरान मंजूर कराया था और वन विभाग की जगह भी दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी। जगह मिलने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग-2 नागपुर की ओर से इमारत निर्माण का अंदाजपत्रक तैयार कर शासन को भेजा गया था। महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में यह काम अटका रहा। अभी शिंदे-फडणवीस सरकार आई, तो विधायक मेघे ने इस अस्पताल को पूरा करने के लिए आने वाली समस्या को हल करने जिलाधिकारी से शनिवार को मुलाकात की। वाड़ी के अस्पताल की जगह पर जाने के रास्ते पर डिफेंस की जगह है और महाराष्ट्र राज्य बिजली विभाग का निवासी वसाहत है। इन दोनों के बीच से होकर ही वहां जाने का रास्ता है। इस रास्ते के चौड़ीकरण करने के लिए दोनों विभाग द्वारा सहमति नहीं मिल रही थी। विधायक मेघे ने इस पर जिलाधिकारी का ध्यान दिलाया। शनिवार को विधायक समीर मेघे, जिलाधिकारी विपीन इटनकर, उपविभागीय अधिकारी तथा प्रशासक वाड़ी इंदिरा चौधरी, जिला शल्य चिकित्सक माधुरी थोरात, वाड़ी न.प. मुख्याधिकारी विजय देशमुख ने इस जगह का निरीक्षण किया। इस वक्त संरक्षण विभाग (डिफेन्स), महाराष्ट्र राज्य विद्युत विभाग, नगर परिषद के अभियंता और नगर रचना आदि आधिकारी भी मौजूद थे। ग्रामीण अस्पताल जाने के रास्ते का चौड़ीकरण करने के लिए संरक्षण विभाग और महाराष्ट्र राज्य बिजली विभाग की ओर से जगह उपलब्ध करवाकर देने की कार्रवाईं करने के निर्देश दिए गए। अस्पताल की इमारत के साथ ही रास्ते के चौड़ीकरण के काम का भी अंदाजपत्रक तैयार कर मंजूरी के लिए भेजे जाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता राठोड़ को दिए गए। साथ ही महाराष्ट्र राज्य बिजली विभाग की वसाहत पर सुरक्षा दीवार बांधने के लिए जिला नियोजन समिति की ओर से निधि उपलब्ध करके देने की बात जिलाधिकारी ने कही। इसकी वजह से जल्द ही वाड़ी में ग्रामीण अस्पताल के निर्माण कार्य को गति मिलेगी। इस वक्त नरेश चरडे, आनंद कदम, केशव बांदरे, चंद्रशेखर देशभ्रतार, न.प. रचना सहायक अभिजीत हांडे, न.प. बांधकाम अभियंता आकांक्षा पाटील, जहांगीरदार आदी उपस्थित थे।
Created On :   18 Sept 2022 4:51 PM IST