- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Expert doctors will be posted in every district of Maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के हर जिले में तैनात होंगे विशेषज्ञ डॉक्टर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई की तर्ज पर प्रदेश के हर जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों के टास्क फोर्स नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों को खोजने में ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने राज्य के विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी होने की गति को रोकने में कामयाबी मिली है पर मृत्यु दर बढ़ना उचित नहीं है। मुंबई में डॉक्टरों के टास्क फोर्स का अच्छा उपयोग हुआ है। अब प्रत्येक जिले अथवा विभागीय स्तर पर टास्क फोर्स बनाना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन शिथिल होने के कारण मरीजों की संख्या कुछ जिलों में बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच रिपोर्ट जल्द दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कुछ जगहों पर 72 घंटे लग रहे हैं। यह गंभीर बात है। किसी भी परिस्थिति में ढिलाई नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीजों की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग के बारे में केंद्र और राज्य सरकार ने दिशानिर्देश जारी किया है। इसका पालन होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ अस्पतालों में वरिष्ठ डॉक्टर अपनी आयु और अन्य बीमारियों के कारण कोरोना के मरीजों की जांच नहीं कर रहे हैं। ऐसी जगहों पर जूनियर डॉक्टर कोरोना के मरीजों की जांच कर रहे हैं। यदि वरिष्ठ डॉक्टरों को कोरोना वाले मरीजों की अस्पताल में मौजूद रहकर जांच नहीं करनी है तो वे स्मार्ट फोन के कैमरे के माध्यम से उपचार के बारे में मार्गदर्शन कर सकते हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में बारिश शुरू हो गई है। इससे दूसरी बीमारियां भी बढ़ सकती हैं। ऐसी स्थिति में गैर कोरोना मरीजों को तत्काल इलाज मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिलों में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों को भी टास्क फोर्स के लिए मदद देना चाहिए।
बढ़ी कोरोना मरीजों के दोगुनी होने की रफ्तार
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने बताया कि राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर 21.3 दिन से बढ़कर 23.1 दिन हो गया है। मरीजों की ठीक होने यानि रिकवरी दर 50.4 प्रतिशत है। जबकि देशभर में रिकवरी दर 53.8 है। वहीं मृत्यु दर 3.7 प्रतिशत से 4.8 प्रतिशत हो गया है। व्यास ने कहा कि जहां पर प्रत्येक मरीज के 10 से कम संपर्क खोजे जा रहे हैं वहां पर संक्रमण का प्रसार ज्यादा हो रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट : निजी लैब के कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर कोर्ट पहुंची भाजपा, फीस मामले में निर्देश जारी करने से इंकार
दैनिक भास्कर हिंदी: दहीहांडी पर कोरोना की मार, विधायक राम कदम ने रद्द किया उत्सव
दैनिक भास्कर हिंदी: मीडिया कर्मी कोरोना पॉजिटिव - दो दिन पहले आया था नोएडा से
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस नेता और सराफा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हडक़ंप, तीन दर्जन से अधिक संपर्कियों के भेजे सैम्पल
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में कोरोना पॉजिटिव विधायक ने पीपीई किट पहन किया मतदान