एक्सपर्ट्स ने कहा - टीकाकरण है कारगर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं, वैक्सीनेशन सेंटर के लिए मिलेगी बस सेवा

Experts said that Vaccination is good, no side effects
एक्सपर्ट्स ने कहा - टीकाकरण है कारगर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं, वैक्सीनेशन सेंटर के लिए मिलेगी बस सेवा
एक्सपर्ट्स ने कहा - टीकाकरण है कारगर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं, वैक्सीनेशन सेंटर के लिए मिलेगी बस सेवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फॉरवर्ड होने वाले फोटो में 4-5 डॉक्टरों के नाम भी लिखे गए हैं, जिसमें एक नागपुर के एमबीबीएस, एमडी डॉ. बी.के. तुमाने का नाम भी लिखा गया है। हालांकि इनसे संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन इनका कोई संपर्क सूत्र नहीं मिल सका। साथ ही अन्य डॉक्टर मुंबई, औरंगाबाद और दिल्ली के बताए गए हैं। डॉ. मनीष श्रीगिरिवर, चिकित्सा अधीक्षक, एम्स के मुताबिक वैक्सीन लेने से पहले मैंने इसके बारे में पूरी जानकारी ली थी। वैक्सीन को लेकर जो ट्रायल हुए थे उनमें किसी में भी इस तरह के कोई परिणाम नहीं देखे गए। यह अफवाहें पूरी तरह गलत हैं। मैंने 16 जनवरी यानी पहले दिन ही वैक्सीन ली, उसके बाद दूसरा डोज भी ले चुका हूं, मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। साथ ही अन्य लोग जो मेरे संपर्क में हैं वह भी पूरी तरह स्वस्थ हैं।

डॉ. अविनाश गावंडे, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल का कहना है कि कोविड से पहले भी कई बीमारियां सामने आईं। चिकनपोक्स, स्मालपोक्स, टीबी, चिकनगुनिया इन सब बीमारियों के लिए भी टीके ही कारगर रहे हैं। वैक्सीन के साइड इफेक्ट से मौत, कैंसर, नपुसंकता होना यह सब अफवाह है। 

वैक्सीनेशन सेंटर के लिए मिलेगी बस सेवा

कोरोना को हराने मनपा ने कमर कसी है। टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कांटैक्ट ट्रेसिंग कर टेस्टिंग बढ़ाने और वैक्सीनेशन के लिए 10 नए रजिस्ट्रेशन खोलने का तय हुआ है। आठ दिन रजिस्ट्रेशन की विशेष मुहिम चलाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन बढ़ने पर झोपड़पट्टी के नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने-लेजाने के लिए बस सेवा उपलब्ध कराएगी। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। गत चार-पांच दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। इसे ब्रेक लगाना जरूरी हो गया है। टेस्टिंग के मामले में नागपुर राज्य में दूसरे नंबर पर है। टेस्टिंग और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। शहर में 50 टेस्टिंग सेंटर हैं। 40 नए मोबाइल टेस्टिंग सेंटर शुरू किए जा रहे हैं। उसी के साथ वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए विविध उपाययोजना की जा रही है। वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर ध्यान न देकर रजिस्ट्रेशन कराने का आयुक्त ने आह्वान किया। कोवीन एप पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जो लोग एप पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं, उनके लिए मनपा के जोन कार्यालयों में सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त 10 अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन सेंटर खोले जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए 8 दिन विशेष मुहिम चलाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन को प्रतिसाद मिलने पर झोपड़पट्टी में रहने वाले नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर पर लाने-लेजाने के लिए मनपा बस चलाएगी। यह तभी संभव है, जब रजिस्ट्रेशन को प्रतिसाद मिलेगा। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हीं को वैक्सीनेशन सेंटर पर ले जाया जाएगा।

कोविड के नियमों का पालन करें : महापौर

महापौर दयाशंकर तिवारी ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नागरिकों से कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया। सार्वजनिक स्थल पर जाने से बचने, मास्क का इस्तेमाल, हाथ बार-बार धोने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व कोरोना के कोई भी लक्षण रहने पर तत्काल टेस्ट कराने का आह्वान किया।

विधायक ने मेडिकल में 50 हजार ग्लब्स व 6 हजार मास्क दान किए

शनिवार को ही जिले में 2261 मरीजों की पहचान की गई। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। कुछ समय पहले मेडिकल में ग्लब्स और मास्क की कमी हो गई थी। अब हॉफकीन की से करीब 3.5 लाख मास्क और ग्लब्स आ चुके हैं। शनिवार को विधायक मोहन मते ने भी मेडिकल में 50 हजार ग्लब्स और 6 हजार एन 95 मास्क दान किए। इससे कोविड के दौर में स्वास्थ्यकर्म सुरक्षित होकर सेवा दे सकेंगे। इस दौरान मेडिकल के प्रभारी डीन डॉ. सुधीर गुप्ता, त्वचा रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर. पी. सिंह, डॉ. मुखी प्रमुखता से उपस्थित रहे। 

 

 

Created On :   14 March 2021 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story