संजू बाबा को फिल्म उद्योग के लिए संभावनाओं की है तलाश

Explored Locations in Ramtek - Sanju Baba is looking for possibilities for the film industry
संजू बाबा को फिल्म उद्योग के लिए संभावनाओं की है तलाश
रामटेक में खंगाली लोकेशन संजू बाबा को फिल्म उद्योग के लिए संभावनाओं की है तलाश

डिजिटल डेस्क, रामटेक। अभिनेता संजय दत्त शनिवार को शाम 5 बजे रामटेक पहुंचे। यह उनका अंत्यत निजी दौरा बताया गया। हालांकि जानकारी मिली कि रामटेक परिसर में फिल्म उद्योग स्थापित करने के लिए उचित लोकेशन की तलाश में वे यहां आए थे। शाम 5 बजे वे सीधे खिंडसी विश्रामगृह पहुंचे। यहां परिसर का निरीक्षण किया। जिले के पालकमंत्री नितीन राऊत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग के आॅल इंडिया जनरल सेक्रेटरी राजाजी करवाडे, अनिल नगराले, संजय दुबे, विशेष कार्यकारी अधिकारी सुबोध धर्माधिकारी, प्रमोद भुसारी, पंस के पूर्व उपसभापति उदयसिंह गज्जू यादव, रणवीर यादव सहित स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की। खिंडसी विश्रामगृह से खिंडसी जलाशय के पूर्वी पार पंचाला फाटे की ओर उन्हें ले जाया गया। यहां कार से उतरकर दस मिनट तक संजय दत्त ने परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद शाम 5.30 बजे वे वापस नागपुर लौट गए। खिंडसी परिसर में जगह-जगह पुलिस तैनात थी, लेकिन उन्हें भी नियोजित भेंट स्थलों की पुख्ता जानकारी नहीं थी।

Created On :   5 Sept 2021 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story