गैस रिसाव के कारण हुआ था विस्फोट

Explosion was caused by a gas leak
गैस रिसाव के कारण हुआ था विस्फोट
वर्धा गैस रिसाव के कारण हुआ था विस्फोट

डिजिटल डेस्क, वर्धा. स्थानीय वंजारी चौक परिसर के पंकज वंजारी के घर में अचानक विस्फोट होने की बात शनिवार को शाम को सामने आई। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चलने से अलग-अलग तरह की अफवाह उड़ने से नागपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने देर रात तक जांच की। जांच में सामने आया कि, गैस के रिसाव के कारण बंद घर में विस्फोट हुआ है। बता दें कि, वंजारी चौक परिसर में पंकज वंजारी के बंद घर में शनिवार शाम करीब 4.45 बजे विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतना भयावह था कि, बम जैसी आवाज से पूरा परिसर सहम गया। विस्फोट में घर की कीचन की दीवार टूट गई। आस-पड़ोस के घर के कांच टूट गए थे। साथ ही घर के सामने सड़क पार कर इंटरप्राइजेस की दुकान के कांच भी टूट गए। घटना स्थल पर जानकारी मिलते ही रामनगर पुलिस और दमकल विभाग पहुंची। घटना में किसी प्रकार की आगजनी नहीं होने तथा विस्फोट में भी किसी तरह की आग की लपटें न दिखने से तरह-तरह की अफवाह शहर में फैल गई। घटनास्थल से गैस सिलेंडर भी साबूत बरामद हुआ था। विस्फोट किस कारण हुआ इसका पता नहीं चल रहा था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर ने शाम को मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। विस्फोट का कारण नहीं पता चलने से नागपुर से दूसरे दिन आने वाली फॉरेंसिक की टीम विविध अफवाहों के कारण रात को ही बुलाई गई।

फॉरेंसिक टीम द्वारा देर रात विस्फोट के कारण की जांच की गई। देर रात जांच करने पर पता चला कि, कई दिनों से घर बंद होने के कारण सिलेंडर से रिसी गैस बंद घर में जमा हुई थी। जिसके चलते यह गैस का विस्फोट हुआ, जो सीधे दीवार फाड़ के बाहर निकला यह जानकारी फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आई है।

गैस रिसाव के चलते हुआ विस्फोट 

एपीआई वजय चन्नौर, जांच अधिकारी, रामनगर थाना के मुताबिक विस्फोट के दिन घर में अंधेरा होने के कारण दूसरे दिन फॉरेंसिक टीम आने वाली थी, लेकिन शहर में चल रही विभिन्न अफवाहों को लेकर एसपी ने देर रात तक फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाई। जांच में गैस का रिसाव होने के कारण विस्फोट होने का खुलासा हुआ है। 

 

Created On :   1 Aug 2022 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story