- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर रेलवे स्टेशन के ओपन वेटिंग...
नागपुर रेलवे स्टेशन के ओपन वेटिंग हॉल में मिला विस्फोटक
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रेलवे स्टेशन के ओपन वेटिंग हॉल में विस्फोटक होने की जानकारी सुरक्षा विभाग को मिली। जीआरपी ने तुरंत आरपीएफ व बीडीडीएस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही 15 मिनट में टीम यहां पहुंची और हॉल में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला। पश्चात आरपीएफ व जीआरपी ने 3 श्वान की मदद से लावारिस बैग की जांच की। श्वान ने बैग में विस्फोटक होने का संकेत दिया। तुरंत बैग को स्टेशन के बाहर ले जाया गया। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था की नब्ज टटोलने के लिए शनिवार को दोपहर में जीआरपी की ओर से यह मॉक ड्रिल के दौरान यह नजारा देखने को मिला।
श्वानों ने ढूंढ निकाला विस्फोटक
हाल ही में नागपुर रेलवे स्टेशन पर क्रेकर्स मिले हैं। वहीं दो दिन पहले पुणे रेलवे स्टेशन पर भी विस्फोटक मिला है। ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के िलए एक बैग में पटाखों के बारूद से भरा एक बैग आरपीएफ थाने के बगल में बने ओपन वेटिंग हॉल में रखा गया। दोपहर 2 बजे नागपुर जीआरपी को सूचना दी गई कि, रेलवे स्टेशन के ओपन हॉल में विस्फोटक रखा है। सुरक्षा-व्यवस्था ने फुर्ती दिखाते हुए मात्र आधे घंटे के भीतर 3 श्वान की मदद विस्फोटक से भरा बैग ढूंढ निकाला और टीम फुर्ती दिखाते हुे बैग स्टेशन के बाहर ले गई।
Created On :   15 May 2022 6:20 PM IST