- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आरटीई ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 मार्च...
आरटीई ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 मार्च तक बढ़ी, अब तक आए 20475 आवेदन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के कारण आरटीई प्रवेश के लिए भरे जाने वाले ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 मार्च तक बढ़ा दी गई है। 3 मार्च से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। 21 मार्च अंतिम तिथि थी। इस बीच, तकनीकी खामियों के चलते आवेदन भरनेवालाें को एसएमएस नहीं मिल रहे थे। अभिभावकों की असुविधा के कारण आवेदन भरने की कालावधि 9 दिन बढ़ा दी गई है।
गत वर्ष के मुकाबले 66% आवेदन
जिले से शनिवार की शाम तक 20 हजार 475 आवेदन भरे गए। गत वर्ष 31 हजार आवेदन भरे गए थे। उसके मुकाबले इस वर्ष आवेदन का प्रमाण 66 प्रतिशत है।
680 स्कूल में 5729 सीट आरक्षित
जिले में 680 स्कूलों ने आरटीई प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। 5729 सीट आरक्षित है। कोरोना के चलते ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विलंब से शुरू हुई। पहले पांच दिन में 9679 आवेदन भरे गए थे। अगले 13 दिन में 10 हजार, 796 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। 15 मार्च से शहर में लाॅकडाउन लगाए जाने से आवेदन भरने की प्रक्रिया धीमी हो गई। अभिभावकों की असुविधा को देखते हुए 9 दिन की समय सीमा बढ़ा दी गई है।
नागपुर जिले का राज्य में दूसरा स्थान
आरटीई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण राज्य में एक साथ चल रही है। आवेदन प्रक्रिया में जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। पुणे जिले में सर्वाधिक 42 हजार 218 आवेदन भरे जा चुके है। उसके बाद 20 हजार, 475 आवेदन भरनेवाले जिले का दूसरा स्थान है। हालांकि पुणे जिले में आरटीई रजिस्टर्ड स्कूल 985 और आरक्षित सीट 14 हजार 773 है। इस लेहाज से देखा जाए तो जिले से सर्वाधिक आवेदन किए गए हैं।
दो जिलों में आरक्षित सीट से कम आवेदन
सिंधुदुर्ग और गड़चिरोली जिले में आरक्षित सीट से भी कम आवेदन भरे गए। सिंधुदुर्ग जिले के 51 स्कूल में 345 सीट आरक्षित है, जबकि 154 आवेदन भरे गए हैं, वहीं गड़चिरोली जिले के 76 स्कूल में 624 सीट आरक्षित है और 493 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Created On :   21 March 2021 5:25 PM IST