जिला सेतु केंद्र में स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त काउंटर

Extra counter only for students help in district Setu centres
जिला सेतु केंद्र में स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त काउंटर
जिला सेतु केंद्र में स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त काउंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर स्टूडेंट्स व उनके पेरेंट्स को हो रही असुविधाओं को देखते हुए स्थानीय जिला सेतु केंद्र में अतिरिक्त काउंटर निर्माण करने तथा अधिक कर्मचारी उपलब्ध कराते हुए तत्काल मामलों को निपटाने के निर्देश जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल ने दिए हैं। सेतु केंद्र के माध्यम से शहर के विविध स्कूलों में आयोजित विशेष शिविरों में 14899 मामले प्राप्त हुए थे। इनमें से 11231 मामलों का निपटारा किया गया। जिन स्टूडेंट्स को तत्काल स्वरूप में प्रमाणपत्रों की आवश्यकता है, उनके लिए पृथक कर्मचारियों को नियुक्त करने की जानकारी जिलाधिकारी ने दी है।

जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में मौजूद जिला सेतु केंद्र में विविध प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए नागरिक व स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। लोगों की काफी भीड़ को देखते हुए इस सेतु केंद्र में अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं। इन दिनों इस केंद्र में प्रतिदिन 1800 से करीब 2000 आवेदन प्राप्त हो रहे है। ऐसे में जनता की असुविधा को टालने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का लाभ काफी स्टूडेंट्स को मिला है।

सेतु केंद्र में प्राप्त आवेदन तत्काल निपटाने के लिए आवेदकों को दिए गए समय पर कार्यवाही कर उन्हें प्रमाणपत्र देने की व्यवस्था करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स को तत्काल स्वरूप में प्रमाणपत्रों की आवश्यकता है, ऐसे में जिला सेतु केंद्र में एक वरिष्ठ कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। वे स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन कर रहे हैं। संबंधित अधिकारी से संपर्क कर तत्काल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की इस नई व्यवस्था का लाभ लेने की अपील जिला प्रशासन ने की है। सेतु केंद्र के कामकाज पर नियंत्रण व देखरेख रखने के लिए हर दिन नायब तहसीलदार को काम सौंपा गया है। भीड़ को देखते हुए कानून व सुव्यवस्था हेतु पुलिस विभाग की ओर से कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं।

स्टूडेंट्स व उनके पेरेंट्स सुविधा के लिए शालाओं एवं महाविद्यालयों में 8 से 10 जून तक अनेक कैंप आयोजित किए गए। इनमें 6493 आवेदन प्राप्त हुए। सभी मामलों का निपटारा किया जा चुका है। 15 से 17 जून के दौरान आयोजित कैंप्स में 8406 मामले प्राप्त हुए। इनमें से 4738 मामलों को तत्काल निपटा लिया गया है। शेष मामलों को भी शीघ्र ही निपटाने के निर्देश जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल ने दिए हैं।

Created On :   20 Jun 2018 12:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story