दूरबीन से मगरमच्छ पर नजर, सांगली की टीम का इंतजार

Eye on crocodile with binoculars, waiting for Sanglis team
दूरबीन से मगरमच्छ पर नजर, सांगली की टीम का इंतजार
रेस्क्यू ! दूरबीन से मगरमच्छ पर नजर, सांगली की टीम का इंतजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराजबाग जू के पीछे नाले में घूमते मगरमच्छ के करीब जाना जान मुसीबत में डालना है, लेकिन इस पर नजर रखना भी जरूरी है, ताकि सांगली से आई टीम इसका सही जगह पर रेस्क्यू कर सके। ऐसे में वन विभाग दूरबीन से मगरमच्छ की गतिविधियों पर नजर रख रही है। रविवार को टीम आने वाली है।  

जगह की कमी से पिंजरा नहीं लगाया जा सका

नागपुर शहर के महाराजबाग जू में गत 15 दिनों से मगरमच्छ की मौजूदगी दिखाई दे रही है। ऐसे में इसके द्वारा किसी को कोई हानि नहीं पहुंचे, इस उद्देश्य से वन विभाग ने पिंजरा लगाने का प्रयास किया, लेकिन पर्याप्त जगह नहीं रहने से पिंजरा लगाया नहीं जा सका। ऐसे में मगरमच्छ को पकड़ने के लिए सांगली से एक टीम को बुलाया गया है। टीम उसका रेस्क्यू कर उसके रहने लायक अधिवास में छोड़ेगी। टीम के आने तक वन विभाग मगरमच्छ की गतिविधियों पर नजर रख रहा है।  

Created On :   26 Dec 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story