- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत, बस...
दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत, बस में सवार 1 यात्री की मौत- 24 घायल
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। शिंगणापुर फाटे के पास रापनि की बस माल ढोनेवाले ट्रक ने जा भिड़ी। जिसमें एक की मौत, तो 24 यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे घटी। मृतक यात्री का नाम पांडूरंग खुशाल बोडखे उम्र 65 साल है जो कवठा बुद्रुक का रहने वाला बताया गया है। 24 यात्री घायल हुए है। जिसमें 4 की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद कई यात्री एसटी बस में फंस गए थे, ऐसे में वहां मैजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, हालांकि इस दौरान उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को करीब के अस्पताल में दाखिल किया गया है। हादसे के बाद रास्ते पर यातायात ठप हो गया था। दोनों ओर वाहनों की लंबी कताों लग गई थी।
लोगों की भी़ड़ उमड़ गई थी। जो 24 घायल हुए हैं, उनमें प्रसिक शेषराव खडसे (25) निवासी पाथ्रड तहसील नेर, मुमताज बेगम (70) निवासी सावनपुरा अमरावती, अरूणा आमले (65) पुसद, प्रियंका सतिश दायमा (20), अश्विन प्रकाश जाधव (20), सिध्दार्थ राजु धुले, विजय पांडूरंग पत्रे (20), सुरेखा इंगले (45), साक्षी गजानन उंबरकर (17), वसंत वाहने (44), रोशन शहाकार (38), अनिकेत नंदु राठोड (19), कुसुम पोहनकर (69), वनिता खडसे (50), पंडीत सुदाम कडेल (56), वनिता आनंद मेश्राम (36), प्रेमदास चव्हाण (45), चेतन मुकेश सांगानी, सारीका भीडेकर, शालीनी गुजर (42), बालकृष्ण केशव काले, तुषार भीडेकर, नरेश गुलाब छांगानी (57) शामिल हैं।
घटना के समय बस पुसद से अमरावती जा रही थी। शिंगणापुर फाटे के पास बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जो पुसद डेपो की थी। बस का नंबर एमएच 40 Y 5926 है। जो अमरावती की ओर सुबह 10 बजे निकली थी। नेर से ड्राइवर प्रेमदास चव्हाण बस चला रहे थे। दोनों वाहन की आमने-सामने टक्कर से एक को जान गंवानी पड़ी।
Created On :   6 April 2022 6:34 PM IST