राशन दुकान पर ही कार्ड धारक थंब के जरिए कर सकेंगे अपने एकाउंटस से विड्राल

facility of money transaction from account will be available from the ration shop
राशन दुकान पर ही कार्ड धारक थंब के जरिए कर सकेंगे अपने एकाउंटस से विड्राल
राशन दुकान पर ही कार्ड धारक थंब के जरिए कर सकेंगे अपने एकाउंटस से विड्राल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राशन दुकान से भी अब अपने एकाउंट से पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । राशन कार्ड धारक अपने थंब से विड्राल कर सकेंगे। सरकार यह नया प्रयोग आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सुविधा देने के लिए कर रही है, ताकि उन्हें बैंक जाने और वहां पैसे निकालने के लिए भरे जाने वाले फार्म आदि की झंझट से छुटकारा दिला सके। राशन दुकानदार लाभार्थी के बैंक खाते से सीधे अपने खाते में रकम ट्रांसफर कर कैश लाभार्थी को देगा। राशन दुकानदार को हर ट्रांजेक्शन पर बैंक की तरफ से कमीशन दिया जाएगा। शहर में यह योजना प्रायोगिक तत्व पर शुरू होने जा रही है। 

रोड मैप तैयार
सरकार का जोर कैशलेस व्यवहारों पर है और उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन कदम उठा रहा है। राशन दुकानदारों का काम तो आनलाइन हो गया, लेकिन अभी तक कैश लेस ट्रांजेक्शन शुरू नहीं हुए। खाद्यान्न आपूर्ति विभाग ने कैश लेस ट्रांजेक्शन के संबंध में रोड मैप तैयार किया है। एक राष्ट्रीयकृत बैंक से बात भी पक्की हो गई है। राशन दुकानदार लाभार्थी का अंगूठा स्कैन कर लाभार्थी के बैंक खाते से तय रकम अपने खाते में आनलाइन ट्रांसफर कर लाभार्थी को कैश देगा। बैंक राशन दुकानदार को प्रति ट्रांजेक्शन 0.5 फीसदी या 40 पैसे तक कमीशन देगा। सभी लाभार्थियों के आधार नंबर बैंक से लिंक हो चुके हैं। पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद इस प्रक्रिया का ऑप्शन आता है। कमांड आगे बढ़ाते ही आनलाइन ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा। 

दुकानदारों को बैंक  देगा प्रशिक्षण 
आनलाइन ट्रांजेक्शन में हो रहे धोखे को देखते हुए बैंक ने राशन दुकानदारों को इसका प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। जिन दुकानदारों की कैश लेस व आनलाइन ट्रांजेक्शन करने में दिलचस्पी है, उन्हें खाद्यान्न विभाग के सभागृह में बैंक के अधिकारी प्रशिक्षण देंगे। लाभार्थी को पेमेंट करने के पूर्व दुकानदार इस बात की पुष्टि कर लेंगे कि उसके बैंक खाते में समुचित रकम है या नहीं।

दुकानदारों के खोले जाएंगे खाते 
खाद्यान्न विभाग का जिस राष्ट्रीयकृत बैंक से टाई-अप हुआ हैै, उस बैंक में राशन दुकानदारों के खाते खोले जाएंगे। विशेष योजना के तहत मात्र 500 रुपए में ये खाते खोले जा सकते हैं। राशन दुकानदारों से इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। 

अतिरिक्त रोजगार देने की कोशिश 
राशन दुकानदार जितना अनाज वितरित करते हैं, उस पर उन्हें तय कमीशन दिया जाता है। इसके अलावा अतिरिक्त रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से यह योजना लाई गई है। बैंक के अधिकारी दुकानदारों को आनलाइन ट्रांजेक्शन का प्रशिक्षण देंगे। पीओएस मशीन के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन व आनलाइन कैश ट्रांजेक्शन करना सिखाएंगे। बैंक इन्हें प्रति ट्रांजेक्शन 40 पैसे तक कमीशन देगी। फिलहाल यह योजना मार्च तक प्रायोगिक तत्व पर चलेगी। इसकी सफलता के बाद ही इसे अनिवार्य करने पर विचार होगा। कोई लाभार्थी रकम देकर राशन लेगा, तो उसे रोका नहीं जाएगा। कैश के साथ व कैश रहित दोनों व्यवहार जारी रहेंगे। 
(खाद्यान्न आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से)
 

Created On :   22 Jan 2018 12:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story