नागपुर की डॉ. मृणालिनी मिलिंद फडणवीस बनी सोलापुर यूनिवर्सिटी की कुलपति

Fadnavis from Nagpur becomes Vice Chancellor of Solapur University
नागपुर की डॉ. मृणालिनी मिलिंद फडणवीस बनी सोलापुर यूनिवर्सिटी की कुलपति
नागपुर की डॉ. मृणालिनी मिलिंद फडणवीस बनी सोलापुर यूनिवर्सिटी की कुलपति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृणालिनी मिलिंद फडणवीस को सोलापुर विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। गुरुवार को राज्यपाल तथा कुलाधिपति सी विद्यासागर राव ने डॉ. मृणालिनी की कुलपति पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया। डॉ. मृणालिनी कार्यकाल कार्यभार स्वीकारने के बाद पांच साल या फिर 65 वर्ष आयु पूरी करने तक इस पद पर बनी रहेंगी। सोलापुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन. एन. मालदार का कार्यकाल 10 दिसंबर 2017 को खत्म हो गया था। उसके बाद से ही सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नितीन करमलकर सोलापुर विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। 

अर्थशास्त्र और एकॉनोमेट्रिक्स विषय में एमए के अलावा पीएचडी की डिग्री हासिल 
डॉ. मृणालिनी ने मध्यप्रदेश के सागर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और एकॉनोमेट्रिक्स विषय में एमए के अलावा पीएचडी की डिग्री हासिल की है। उनके पास अध्यापन और शोध के अलावा प्रशासन का लंबा अनुभव है। राज्यपाल ने सोलापुर विश्वविद्यालय के कुलपति के चयन के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पी. वेंकटरामा रेड्डी की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। 

Created On :   3 May 2018 8:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story