गृहमंत्री अमित शाह से मिले फडणवीस, 16 अगस्त से निकलेगी जन आर्शिवाद यात्रा

Fadnavis met Home Minister Amit Shah
गृहमंत्री अमित शाह से मिले फडणवीस, 16 अगस्त से निकलेगी जन आर्शिवाद यात्रा
दिल्ली में मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से मिले फडणवीस, 16 अगस्त से निकलेगी जन आर्शिवाद यात्रा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को एसईबीसी वर्गों की अपनी सूची बनाने का अधिकार देनेवाला 127वां संविधान संशोधन को इसी सत्र में पारित कराने की मांग को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। संसद भवन में गृहमंत्री शाह से भेंट के बाद मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि हमारी यह मांग थी कि राज्यों को किसी समुदाय को एसईबीसी घोषित करने अधिकार दिया जाए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के मराठा आरक्षण के फैसले बाद 102वें संविधान संशोधन के संदर्भ में कुछ सवाल खडे हुए थे। इसी सिलसिले में आज गृहमंत्री से मुलाकात की। गृहमंत्री को 127वां संविधान संशोधन विधेयक संसद के इसी सत्र में पारित कराने का आग्रह किया है, लेकिन विपक्ष अभी लॉगजाम लगाए बैठी है। मेरा सभी विपक्ष पार्टियों से अनुरोध है कि वह ओबीसी के हितों के लिए इस विधेयक का समर्थन करके इसे पारित करें। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी व र्ग को आरक्षण देने के लिए पहले उसे बैकवर्ड घोषित करना पड़ाता है। 127वां विधेयक उस संबंध में है। मुखयमंत्री ठाकरे आरक्षण पर 50 प्रतिशत की कैप को हटाने की बात कर रहे है, लेकिन यह बात तो तब होगी जब किसी को बैकवर्ड घोषित किया जाएगा।

भाजपा 16 अगस्त से निकालेगी जन आर्शिवाद यात्रा

मुंबई महानगर पालिका में शिवसेना को हराने के लिए भाजपा हरसंभव कोशिश में जुटी है। इसी प्रयास की कड़ी में सोमवार को प्रदेश के भाजपा नेताओं ने बीएमसी चुनाव में शिवसेना को मात देने की रणनीति तय करने के अलावा प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चर्चा की। गडकरी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर हुई इस बैठक में केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे, विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, विधान परिषद के नेता प्रवीण दरेकर आदि मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार शिवसेना को लक्ष्य करने के लिए भाजपा मुंबई से कोकण जन आर्शिवाद यात्रा निकालने वाली है। केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के नेतृत्व में 16 अगस्त से यह यात्रा शुरु होगी। इस यात्रा के माध्यम से राणे और भाजपा बीमसी चुनाव के पहले अपनी ताकत दिखाए

 

Created On :   9 Aug 2021 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story