फडणवीस बोले - दिल्ली को तो देख कर जागे महाराष्ट्र, कम जांच से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

Fadnavis said - increasing corona infection due to less investigation
फडणवीस बोले - दिल्ली को तो देख कर जागे महाराष्ट्र, कम जांच से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
फडणवीस बोले - दिल्ली को तो देख कर जागे महाराष्ट्र, कम जांच से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि कोरोना जांच की धीमी रफ्तार के कारण महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। शुरुआत में महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण 7 प्रतिशत था जो जून में बढ़कर 17 से 18 प्रतिशत हो गया। और अब यह 23 से 24 प्रतिशत पहुंच गया है। इसका अर्थ यह हुआ कि यदि 100 लोगों की जांच की जाएगी तो उसमें 24 लोग कोरोना संक्रमित मिलेंगे। मुंबई में संक्रमण की दर 21 से 27 प्रतिशत के बीच स्थिर है। क्योंकि 1 जुलाई से 19 जुलाई के बीच अंदाजन रोजाना सिर्फ 5500 लोगों की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मरनेवाले लोगों की संख्या की भी कमोबेश वहीं स्थिति है। फडणवीस ने कहा कि नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद वहां की स्थिति बदली है। क्योंकि वहां कोरोना की जांच की रफ्तार में काफी तेजी आयी है। जिसकी बदौलत कोरोना संक्रमण की दर 30-35 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहां कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी काफी कमी आयी हैं। फिर भी जांच में तेजी कायम है। 
 
दिल्ली तो देख कर जागे महाराष्ट्र

उन्होंने कहा कि कम से कम अब तो महाराष्ट्र सरकार जागे और जांच में तेजी लाए। क्योंकि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। जांच में तेजी लाकर ही कोरोना को मात दी जा सकती है। और कोरोना मरीजों की संख्या को घटाया जा सकता है। क्योंकि ऐसा करने से कोरोना संक्रमित लोगों को अलग किया जा सकता है और दूसरों को उनसे सुरक्षित रखा जा सकता हैं। 

Created On :   21 July 2020 2:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story