फडणवीस बोले - वाझे के भरोसे चलता रहा सिंडिकेट अब उसके सारे मालिक चिंता में है

Fadnavis said - Syndicate was running in the trust of Vaje, now all its owners are in worry
फडणवीस बोले - वाझे के भरोसे चलता रहा सिंडिकेट अब उसके सारे मालिक चिंता में है
फडणवीस बोले - वाझे के भरोसे चलता रहा सिंडिकेट अब उसके सारे मालिक चिंता में है

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सचिन वाझे प्रकरण को राज्य को बदनाम करने वाला सबसे बड़ा प्रकरण ठहराते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस प्रकरण को लेकर कइयों की परेशानी बढ़ गई है। पुलिस दल में बदली, रुपए के लेनदेन व हफ्ता वसूली के टारगेट का एक सिंडिकेट वाझे के भरोसे चलता रहा है। अब वाझे के सारे मालिक चिंता में हैं। शनिवार को विमानतल पर फडणवीस पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनआईए की जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।

विमानतल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की चर्चा

एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में तबादले की रिपोर्ट केंद्रीय गृहसचिव के पास जाने से सारे लोग घबराए हैं। पोल खुलने का संदेह है। उस रिपोर्ट को राकांपा नेता नवाब मलिक ने लीक किया है। मुंबई पुलिस आयुक्त के डीवीआर के बारे में फडणवीस ने कहा कि उनके नेतृत्व की सरकार के समय मुंबई में सीसीटीवी लगाए गए। डीवीआर किसी ने गायब किया, फिर भी संपूर्ण बैकअप मैन सर्वर में जमा रहता है। कोई भी एक व्यक्ति डीवीआर गायब नहीं कर सकता है। 
 

Created On :   28 March 2021 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story