नागपुर में पाबंदियों में छूट के लिए फडणवीस ने सीएम को लिखा पत्र, प्रतिदिन मिल रहे सिर्फ पांच मरीज

Fadnavis wrote a letter to CM for relaxation in restrictions in Nagpur
नागपुर में पाबंदियों में छूट के लिए फडणवीस ने सीएम को लिखा पत्र, प्रतिदिन मिल रहे सिर्फ पांच मरीज
नागपुर में पाबंदियों में छूट के लिए फडणवीस ने सीएम को लिखा पत्र, प्रतिदिन मिल रहे सिर्फ पांच मरीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कोरोना की पाबंदियों को शिथिल करने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है। उन्होंने राज्य के अन्य कोरोना के कम मरीजों वाले इलाकों में भी राहत देने का आग्रह किया है। मंगलवार को फडणवीस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि नागपुर में कोरोना महामारी के प्रमाण में लक्षणीय रूप से कमी आई है। नागपुर में प्रतिदिन कोरोना के औसतन 5 मिल रहे हैं। नागपुर में पिछले 17 से 27 जुलाई के बीच दस दिनों में 59,948 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इसमें 58 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। ऐसी स्थिति में पूरा नागपुर बंद रखना उचित नहीं है। नागपुर में कोरोना के नियमों की पाबंदियों को शिथिल करने का फैसला तत्काल लिया जाए। फडणवीस ने कहा कि राज्य के जिन इलाकों में कोरोना का प्रमाण बेहद कम है और परिस्थितियों में काफी सुधार हुआ है, उन इलाकों में लागू कठोर पाबंदियों पर दोबारा विचार करते हुए शिथिलता देने की जरूरत है। 

लॉकडाउन से खराब हो रही हालत 

फडणवीस ने कहा कि लगातार लॉकडाउन के कारण छोटे व्यवसायी और दुकानदारों की स्थिति काफी खराब है। होटल का व्यवसाय शाम 4 बजे के बाद शुरू होता है लेकिन मौजूदा नियमों के अनुसार होटल को 4 बजे बंद करना पड़ता है। व्यवसायियों को राहत देने की जरूरत है। क्योंकि आर्थिक संकट के कारण चंद्रपुर में एक भोजनालय संचालक ने आत्महत्या कर ली है। ठाणे के कल्याण में एक व्यापारी और पालघर के नालासोपारा में एक युवक ने भी आत्महत्या की है। 
 

Created On :   27 July 2021 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story