कोंढाली में नए मतदाताओं को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ

Fair voting oath administered to new voters in Kondhali
कोंढाली में नए मतदाताओं को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ
बीएलओ सम्मानित कोंढाली में नए मतदाताओं को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ

डिजिटल डेस्क, कोंढाली. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कोंढाली के लखोटिया भुतड़ा हाईस्कूल, कनिष्ठ महाविद्यालय, सीबीएसई हायस्कूल तथा लोणकरण राठी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था। संस्थाध्यक्ष राजेश राठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में काटोल के एसडीओ तथा निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत उंबरकर, नायब तहसीदार शैलैष टिपरे, प्राचार्य गणेश शेंबेकर आदि ने नए मतदाता व उपस्थित अभिभावकों तथा शिक्षकों को शत- प्रतिशत मतदान करने, मतदान के बारे में जनजागृति व निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। समारोह में क्षेत्र के 20 बीएलओ को एसडीओ श्रीकांत उंबरकर के हाथों सम्मानित किया गया। सचिव  डॉ. शामसुंदर लद्धड, उपाध्यक्ष रेखाला राठी, संचालक राहुल लद्धड, सुनील लद्धड, निमिश लद्धड, राजस्व मंडल अधिकारी सूरज साददकर, ग्राम अधिकारी, सीबीएसई हाईस्कूल की प्राचार्या डॉ.ज्योति राऊत, उपप्राचार्या शालिनी इंगले, प्राथमिक स्कूल की प्रधानाचार्या कल्पना मानमोड़े, सुधीर बुटे, डॉ. निरंजन अंजनकर,  सामाजिक कार्यकर्ते ब्रजेश तिवारी, दुर्गाप्रसाद पांडे आदि मौजूद थे। संचालन प्रा. हरीश राठी ने एवं आभार प्रा. कैलास थूल ने माना।

लोकगीत तथा लोकनृत्यों की प्रस्तुति

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक महोत्सव में सभी राज्यों के लोकनृत्यों तथा लोकगीत, देशभक्ति, धार्मिक, सांस्कृतिक, गायन के साथ साथ विज्ञान के फायदे, मोबाइल के दुष्परिणाम, अंधश्रद्धा निर्मूलन, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, पथनाट्य आदि विषयों कक्षा 4 से कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष राजेश राठी तथा सचिव डॉ शामसुंदर लद्धड द्वारा राजस्व अधिकारी, अभिभावक, छात्र, शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मियों का आभार माना।

Created On :   27 Jan 2023 10:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story