- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बिना डिग्री मरीजों का इलाज कर रहा...
बिना डिग्री मरीजों का इलाज कर रहा था नकली डॉक्टर, क्लीनिक की सील

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बिना डिग्री और डिप्लोमा के मरीजों का इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे एक डॉक्टर के गांगीवाड़ा स्थित क्लीनिक पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान डॉक्टर अनाधिकृत रूप से क्लीनिक में मरीजों का इलाज करता मिला। टीम ने क्लीनिक सील कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त डॉक्टर के खिलाफ लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी।
सीएमएचओ के निर्देश पर पिंडरईकला बीएमओ डॉ.एस नागवंशी और राजस्व की टीम ने बुधवार को गांगीवाड़ा स्थित डॉ.विश्वास के क्लीनिक पर छापेमारी की। इस दौरान डॉ.विश्वास मरीजों का इलाज करते मिला। जांच के दौरान डॉक्टर के पास वैधानिक मेडिकल डिग्री और डिप्लोमा नहीं मिला है। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक में मिली दवाएं जब्त की और क्लीनिक सील कर दी है। डॉक्टर द्वारा अपने क्लीनिक में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था। प्रशासनिक टीम द्वारा अभी तक डॉक्टर के खिलाफ प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की शिकायत नहीं की गई है।
मरीजों को क्लीनिक में ही लगा रहे थे स्लाइन-
बीएमओ डॉ.नागवंशी ने बताया कि जांच के दौरान क्लीनिक में मरीज मिले है। इनमें से एक मरीज के हाथ में दर्द था तो डॉ.विश्वास ने उसे भी स्लाइन लगा रखी थी। डॉ.विश्वास क्लीनिक में आने वाले मरीजों का एलोपैथिक पद्धति से इलाज कर रहे थे।
Created On :   22 April 2020 10:33 PM IST