फर्जी निकला अपहरण कांड, भाई को जेल से बाहर लाने नाबालिक के साथ मिलकर रचा षडयंत्र

Fake kidnapping case, conspiracy hatched with minor to bring brother out of jail
फर्जी निकला अपहरण कांड, भाई को जेल से बाहर लाने नाबालिक के साथ मिलकर रचा षडयंत्र
फर्जी निकला अपहरण कांड, भाई को जेल से बाहर लाने नाबालिक के साथ मिलकर रचा षडयंत्र



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कट्टे की नोंक पर नाबालिग के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म से मचे बवाल का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया। पुलिस पूछताछ में मामला खुलकर सामने आया कि सिहोरामाल के एक युवक ने नाबालिग के साथ मिलकर जेल में बंद अपने बड़े भाई को बाहर लाने के लिए षडय़ंत्र रचा और नाबालिग को चार युवकों के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचाया था। पुलिस ने नाबालिग को बरगलाने वाले युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक नाबालिग ने शिकायत में बताया था कि चार युवकों ने कट्टे की नोंक पर उसका अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। नाबालिग लगातार अपने बयान बदल रही थी। संदेह होने पर पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के सामने पूछताछ की। नाबालिग ने मान लिया कि वह झूठ बोल रही है। वह अपने परिचित अजय गोस्वामी के कहने पर फर्जी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। दरअसल अजय का भाई पिछले लगभग चार माह पूर्व दुष्कर्म के प्रकरण में जेल में है। नाबालिग के साथ मिलकर अजय दुष्कर्म पीडि़ता के रिश्तेदार के खिलाफ झूठा प्रकरण बनाना चाह रहा था। ताकि फरियादी पक्ष पर दबाव बनाकर दुष्कर्म के प्रकरण में समझौता कराया जा सके। नाबालिग के बयान पर पुलिस ने अजय गोस्वामी के खिलाफ धारा 363, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आलमारी में छिपा मिला अजय-
नाबालिग को बरगलाकर फर्जी शिकायत कराने वाले युवक की तलाश में कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात उसके घर छापेमारी की थी। तलाशी के दौरान  आरोपी युवक घर की आलमारी में छिपा मिला। युवक को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।

Created On :   1 Dec 2020 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story