फर्जी मार्कशीट का गोरखधंधा उजागर - फेल होने व परेशान छात्रों को 20 से 30 हजार में देते थे मार्कशीट 

Fake mark sheet fraud exposed - used to give marksheets to students for 20 to 30 thousand
फर्जी मार्कशीट का गोरखधंधा उजागर - फेल होने व परेशान छात्रों को 20 से 30 हजार में देते थे मार्कशीट 
फर्जी मार्कशीट का गोरखधंधा उजागर - फेल होने व परेशान छात्रों को 20 से 30 हजार में देते थे मार्कशीट 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र में शारदा चौक रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने इंदिरा गाँधी शिक्षण संस्थान की आड़ में फर्जी मार्कशीट बनाने का गोरखधंधा संचालित करने वाले तीन जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छापे के दौरान संस्थान से कक्षा 12वीं से लेकर स्नाकत तक की ढेरों नकली मार्कशीट बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा परीक्षा में फेल होने वाले व परेशान छात्रों को झाँसा देकर 20 से 30 हजार में नकली अंकसूची बनाकर दी जाती थी। सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंकुर डागौर द्वारा फर्जी अंकसूची बनाकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सीएसपी रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में टीआई राकेश तिवारी व क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रेम कुमार पवार निवासी भारत कालोनी गढ़ा को पकड़ा और  इंदिरा गाँधी शिक्षण संस्थान में दबिश देकर बड़ी मात्रा में नकली अंकसूचियाँ बरामद की गयीं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसके साथी संजय यादव निवासी त्रिमूर्ति नगर व अजय विश्वकर्मा बीटी कंपाउंड को पकड़ा गया।
 

Created On :   14 Oct 2020 9:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story