छिंदवाड़ा में धड़ल्ले से चल रहे हैं, 100 और 50 रुपए के नकली नोट

fake note of 100, 50 rs are in flow in market
छिंदवाड़ा में धड़ल्ले से चल रहे हैं, 100 और 50 रुपए के नकली नोट
छिंदवाड़ा में धड़ल्ले से चल रहे हैं, 100 और 50 रुपए के नकली नोट


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के त्यौहारी बाजार में खरीददारी जोरों पर है। इस सबके बीच नकली नोटों का व्यापार करने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। जो 100 और  50 रुपए के नकली नोट बाजार में चला रहे हंै। खासतौर पर गड्डियों के बीच नकली नोट मिलाकर चलाए जा रहे हैं। व्यापारी बड़े नोटों को जांच लेते है लेकिन भीड़-भाड़ में छोटे नोट पर ध्यान नहीं दिया जाता। जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए गिरोह के सदस्य नकली नोट चला रहे है। सूत्रों की माने तो इस त्यौहारी सीजन में लाखों रुपए के नकली नोट बाजार में चलाए जा रहे है।
नहीं हो पा रही पहचान-
खासबात यह है कि सौ और पचास के नकली नोट की छपाई ऐसी की गई है कि एक नजर में कोई भी इन्हें नही पहचान सकता। बारीकी से जांचने पर नकली नोटों की पहचान हो पाती है। ऐसे नोटों को चलाने शहर में गिरोह के दर्जनों लोग काम कर रहे है। 
क्या कहते हैं अधिकारी
- नकली नोट चलाने वाले गिरोह की पतासाजी की जा रही है। व्यापारियों से अपील की जा रही है कि किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर जानकारी पुलिस को दें।-नीरज सोनी, एएसपी
अय्याशी के लिए गिरोह बनाकर करते थे चोरी- अय्याशी और अपने महंगे शौक को पूरा करने शहर के कुछ युवाओं ने चोर गिरोह ही बना लिया। इस गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है। गिरोह का मुखिया चोरी की वारदातों को अंजाम देने हर बार नए चेहरों को टीम में शामिल करता है। इसके पहले भी वह चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। चोर गिरोह द्वारा कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका हैं।
कोतवाली टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि छोटी बाजार निवासी धीरज पिता राजकुमार मालवीय शातिर चोर है। धीरज ने सागरपेशा निवासी आसिफ उर्फ जलाल पिता अजीजुद्दीन और एक नाबालिग के साथ मिलकर 9 अक्टूबर को छापाखाना निवासी विक्रम साहू के घर के सामने से मोटर साइकिल चोरी की थी। इसके अलावा 19 सितम्बर की रात परसुराम वाटिका के समीप स्थित गैरिज का ताला तोड़कर बैटरी, जैक समेत अन्य सामान चुरा ले गए थे। गिरोह ने जनवरी में कुंडीपुरा थाना में भी चोरी की थी। शहर में बढ़ी चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोतवाली के एएसआई राघवेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक परवेज, लीलाधर समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। 

 

Created On :   18 Oct 2017 1:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story