वर्दी पहनकर रौब दिखाता फर्जी पुलिस आरक्षक धराया, गिरफ्तार

Fake police constable caught wearing uniform and arrested, arrested
वर्दी पहनकर रौब दिखाता फर्जी पुलिस आरक्षक धराया, गिरफ्तार
वर्दी पहनकर रौब दिखाता फर्जी पुलिस आरक्षक धराया, गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाते फर्जी पुलिस आरक्षक का सामना जब असली पुलिस से हुआ तो उसके होश उड़ गए। कोतवाली पुलिस ने लोगों की शिकायत पर गुलाबरा से फर्जी पुलिस आरक्षक को दबोचा और उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
टीआई मनीषराज भदौरिया ने बताया कि खमारपानी चौकी क्षेत्र के ग्राम थुएपानी निवासी 22 वर्षीय हेमंत पिता श्रीकांत पवार ने गुलाबरा में एक मकान किराए पर लिया था। मकान मालिक को उसने बताया था कि वह एसपी ऑफिस में पदस्थ है। रोज सुबह वह आरक्षक की वर्दी पहनकर घर से निकलता था। लोगों पर वर्दी का रौब जमा रहे फर्जी आरक्षक की लगातार मिल रही शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में हेमंत पवार ने बताया कि उसने शौक के लिए पुलिस की वर्दी खरीदी थी। हेमंत ने अपनी बाइक में भी पुलिस का मोनो लगा रखा था। पुलिस ने आरोपी हेमंत के खिलाफ धारा 171 के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   21 Nov 2020 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story