जबलपुर में ब्रांड के नाम पर बेची जा रही थी नकली चायपत्ती, पुलिस ने की कार्रवाई

जबलपुर में ब्रांड के नाम पर बेची जा रही थी नकली चायपत्ती, पुलिस ने की कार्रवाई


डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रकाश  चांदवानी के प्रतिष्ठान शास्वत ट्रेडर्स गलगला मुकादमगंज एवं द्वारका नगर स्थित गोदाम तथा घर में रेड मारी। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में पुलिस ने नकली व मिलावटी चायपत्ती को जब्त किया है। आरोपी रेड लेबल चायपत्ती का नकली पैकेट तैयार कर चायपत्ती बेचा करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों का माल जब्त किया है।
 इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  अनिल मल्होत्रा उम्र 38 वर्ष निवासी जी. 34 वजीरपुर जे.जे. कॉलोनी नई दिल्ली के द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को बताया  कि प्रकाश चंादवानी निवासी गोपाल होटल कि पास द्वारका नगर घमापुर का अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान शास्वत ट्रेडर्स गलगला मुकादमगंज एवं द्वारका नगर स्थित गोदाम  तथा घर से हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड कम्पनी के बु्रकबॉड रेडलेबल चाय की हू-ब-हू  नकल कर अनाधिकृत रूप से मार्का का उपयोग कर रहा है। वह शहर एवं परासिया, छिंदवाड़ा में विक्रय कर लाभ अर्जित करते हुऐ कम्पनी की छवि को धूमिल कर रहा है। इसके साथ ही शासन को राजस्व की क्षति पहुँचाते हुए। उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों का माल बरामद किया है।

Created On :   30 Jun 2021 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story