- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बिजली चोरी की जांच करने पहुंचे SNDL...
बिजली चोरी की जांच करने पहुंचे SNDL के दल पर हमला, डंडे से सिर फोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे विद्युत कर्मचारियों पर दिनदहाड़े हमला कर रहे हैं। SNDL के सर्तकता विभाग का एक दल जूनी मंगलवारी चिचघरे मोहल्ला निवासी दशरथ खापेकर के घर पहुंचा, तो परिजनों ने हमला कर एक तकनीशियन का डंडे से सिर फोड़ दिया। लकड़गंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
बिजली चोरी की मिली थी सूचना
SNDL के एक दल ने गुप्त सूचना पर सर्तकता व आईटी विभाग ने उपभोक्ता के विद्युत उपयोग पर निगरानी रखी और पाया कि संबंधित भार की अपेक्षा बिजली का प्रयोग कम दिख रहा है। दशरथ खापेकर के घर में एक डिजिटल मीटर खापेकर के नाम से लगा है और कोई महेश कोहाड के नाम से एक इलेक्ट्रो मैगनेटिक मीटर भी है। जानकारी इसी मीटर में चोरी की थी।
इसके अलावा उच्च न्यायालय व केंद्रीय विद्युत अधिकरण के आदेशानुसार इलेक्ट्रो मैगनेटिक मीटर को बदलना आवश्यक है। इसके लिए खापेकर को नोटिस भी दिया गया था। शक पुख्ता होते ही SNDL के सर्तकता विभाग का एक दल जूनी मंगलवारी चिचघरे मोहल्ला निवासी दशरथ खापेकर के घर पहुंचा।
दरवाजे पर ही रोका
SNDL की टीम के पहुंचते ही। खापेकर, उसकी पत्नी तथा दो पुत्रों ने दल को दरवाजे पर ही रोक दिया। पहचान पत्र दिखाकर जब दल ने मीटर तक जाने के लिए कहा, तो खापेकर व उनके पुत्र उग्र हो उठे। दल में एक महिला कर्मचारी भी शामिल थी। दल के मुखिया के अंदर जाने की कोशिश करने पर खापेकर व उनके पुत्रों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और बारामदे में रखी लाठी से हमला कर दिया। इसमें अक्षय कावले नामक तकनीशियन घायल हो गया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। लकड़गंज पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने भादंवि की धारा 323 व 504 के अंतर्गत दशरथ खापेकर, उसकी पत्नी तथा दोनों पुत्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Created On :   30 July 2018 1:11 PM IST