मरीज के परिजनों ने दूसरे मरीज की छीन ली ऑक्सीजन - जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में बनी स्थिति

Family of patient snatched oxygen of another patient - situation created in private ward of district hospital
मरीज के परिजनों ने दूसरे मरीज की छीन ली ऑक्सीजन - जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में बनी स्थिति
मरीज के परिजनों ने दूसरे मरीज की छीन ली ऑक्सीजन - जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में बनी स्थिति

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोनाकाल के इस दौर में जिला अस्पताल के हालात लगातार गंभीर हो रहे है। परिजन अपने मरीज की जान बचाने किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इसी तरह के हालात शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में देखने को मिले। यहां पहले से भर्ती एक मरीज को सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन दी गई थी। वार्ड में शुक्रवार सुबह लगभग 10.30 बजे दूसरे गंभीर मरीज को लाया गया।
गंभीर मरीज के परिजन ने पहले से भर्ती मरीज का ऑक्सीजन मॉस्क छीनकर अपने मरीज को लगा दिया। इस दौरान वार्ड बॉय भी वहां मौजूद था। पहले मरीज को ऑक्सीजन न मिलने से उसकी हालत तेजी से बिगडऩे लगी। मरीज के भाई और जीजी ने इसका विरोध किया। हंगामें के बाद मरीज को ऑक्सीजन मास्क लौटाया गया। हालांकि गंभीर मरीज के परिजनों ने भी अपने रिश्तेदार की जान बचाने के लिए ऐसा किया, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में हालात ओर गंभीर हो सकते थे।
परिजनों ने चिकित्सकों से की शिकायत-
जिस मरीज के साथ ऐसी परिस्थिति बनी और ऑक्सीजन न मिलने से हालत बिगड़ी उसके भाई और जीजा ने विरोध दर्ज कराते हुए वार्ड के चिकित्सकों से शिकायत भी की है। शिकायत और विरोध के बाद दूसरे मरीज को अन्य वार्ड में शिफ्ट कर ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाई गई।
स्टाफ नर्स व चिकित्सकों की कमी-
प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों के मुताबिक वार्ड में सिर्फ दो या तीन नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी होती है। स्टाफ कम होने की वजह से भर्ती मरीजों की देखभाल बेहतर ढंग से नहीं हो पाती। कई बार तो डॉक्टर राउंड पर भी नहीं आ पाते। पर्याप्त स्टाफ होने से यहां ओर बेहतर व्यवस्थाएं हो सकती है।
 

Created On :   24 April 2021 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story