आग में झुलसा परिवार... दिव्यांग बेटी की मौत, दंपती और दो बच्चों की हालत गंभीर

आग में झुलसा परिवार... दिव्यांग बेटी की मौत, दंपती और दो बच्चों की हालत गंभीर
- मकान में भडक़ी आग से दुपहिया में ब्लॉस्ट, गहरी नींद में था परिवार आग में झुलसा परिवार... दिव्यांग बेटी की मौत, दंपती और दो बच्चों की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/उमरेठ। उमरेठ के नेहरू चौक में बुधवार रात व्यवसायी और भाजपा नेता सुभाष साहू के मकान में अचानक आग लग गई। आग की तपन से जब परिवार की नींद खुली तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। हालात उस वक्त और बेकाबू हो गए जब घर के अंदर खड़े दुपहिया में ब्लॉस्ट हो गया। इस घटना में परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह से झुलस गए थे। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें नागपुर रेफर किया गया। जहां दिव्यांग बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पूर्व जनपद पंचायत सदस्य सुभाष उर्फ नवलू साहू के घर के अगले हिस्से में होटल है। पिछले हिस्से मेें वे परिवार के साथ रहते है। बुधवार रात लगभग दो बजे उनके मकान में अचानक आग लग गई थी। इसी दौरान घर में रखी स्कूटी में विस्फोट हो गया। आग बेकाबू तरीके से पूरे घर में फैल गई। घर से बाहर निकलने का रास्ता भी आग से घिर गया था। आग की  लपटों में 52 वर्षीय सुभाष साहू, उनकी पत्नी 48 वर्षीय संतोषी साहू, दिव्यांग पुत्री 19 वर्षीय रूचि, पुत्र 18 वर्षीय रूपेन्द्र और 16 वर्षीय रूपेश बुरी तरह से झुलस गए थे। जिन्हें डायल-100 और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से सभी को नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर में इलाज के दौरान दिव्यांग बेटी रूचि की मौत हो गई।
मद्द के लिए मची चीखपुकार, पड़ोसियों ने निकाला बाहर-
आग की लपटों में घिरे साहू परिवार की चीखपुकार सुनकर पड़ोसियों की नींद खुल गई। पड़ोसी जितेन्द्र साहू मकान के पिछले दरवाजे को तोडकऱ अंदर पहुंचा। अन्य पड़ोसियों की मदद से पांचों घायलों को बाहर निकाला गया। डायल-100 और निजी वाहन से निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रयास के बाद भी दिव्यांग बालिका को बचाया नहीं जा सका-
सुभाष की 19 वर्षीय बेटी रूचि दिव्यांग थी। रूचि सबसे अधिक झुलसी थी। शारीरिक रूप से कमजोर रूचि अपने आप को बचाने का प्रयास भी नहीं कर पाई। माता-पिता और भाइयों ने उसे सुरक्षित करने काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों से उसे बचा नहीं पाए। नागपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी टीम-
अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं है। तहसीलदार सुनैना ब्रम्हे ने बताया कि पंचनामा तैयार कर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीआई राकेश सिंग बघेल ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।  
पूर्व विधायक बावरिया नागपुर पहुंचकर पीडि़त परिवार से मिले-
- पूर्व जनपद सदस्य सुभाष साहू, पत्नी व दो बेटों का नागपुर में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया नागपुर पहुंचे थे। उन्होंने पीडि़त परिवार से मुलाकात की और ईश्वर से स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सांसद नकुलनाथ ने जताया दुख-
सांसद नकुलनाथ ने उमरेठ की घटना और बच्ची की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने साहू परिवार के अन्य सदस्यों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में वे साहू परिवार के साथ है और उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे।

Created On :   1 Sept 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story