- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- नवजात का शव लेकर सड़क किनारे बैठा...
नवजात का शव लेकर सड़क किनारे बैठा रहा परिवार, पुलिस ने घर पहुँचाया

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पांढुर्ना के पीपरपानी का एक परिवार नवजात का शव गोद में लेकर शनिवार शाम कोतवाली के सामने सड़क किनारे घंटों बैठा रहा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के पास घर लौटने तक के रुपए नहीं थे। कोतवाली के स्टाफ और स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए परिवार की आर्थिक मदद की। लोगों की सूचना पर एसडीएम और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए थे। बेबस परिवार को 108 एम्बुलेंस की मदद से पांढुर्ना के पीपरपानी स्थित उनके घर छोड़ा गया। बताया जा रहा है कि पीपरपानी निवासी रीना पति प्रेमलाल इरपाची का पांढुर्ना अस्पताल में प्रसव हुआ था। नवजात की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया था। शनिवार को 108 एम्बुलेंस की मदद से जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया था। नवजात का शव लेकर परिवार अस्पताल से बाहर आकर सड़क किनारे बैठा रहा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के पास इतने रुपए नहीं थे कि वे किसी साधन से पांढुर्ना लौट सकें। कोतवाली के स्टाफ और स्थानीय लोगों ने परिवार की आर्थिक मदद की।
एसडीएम ने कराई व्यवस्था
मृत नवजात के साथ सड़क किनारे एक परिवार के बैठे होने की सूचना मिलते ही एसडीएम अतुल ङ्क्षसह और नायब तहसीलदार विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शाम लगभग छह बजे 108 एम्बुलेंस की मदद से पीडि़त परिवार को पांढुर्ना के पीपरपानी भेजा।
पांढुर्ना से रेफर, रास्ते में नवजात की मौत
सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती पी गोगिया ने बताया कि जच्चा-बच्चा को पांढुर्ना अस्पताल से रेफर किया गया था। रास्ते में नवजात की मौत हो चुकी थी। नवजात के शव को लेकर अस्पताल के बाहर परिजनों के बैठे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एम्बुलेंस की व्यवस्था बनाई गई।
Created On :   19 Dec 2020 11:02 PM IST