नहीं रहे सिने सितारे महेश राज, शोले फिल्म में थानेदार का किरदार निभाकर आए थे चर्चा में

Famous actor Mahesh Raj Pandey died in a way to the Hyderabad
नहीं रहे सिने सितारे महेश राज, शोले फिल्म में थानेदार का किरदार निभाकर आए थे चर्चा में
नहीं रहे सिने सितारे महेश राज, शोले फिल्म में थानेदार का किरदार निभाकर आए थे चर्चा में

डिजिटल डेस्क, सतना। बॉलीवुड में 250 से भी ज्यादा फिल्मों में अदाकारी कर किरदार को अमर कर देने वाले मैहर के महेश राज पांडेय नहीं रहे। रजत पट पर पुलिस अधिकारी का जीवंत किरदार निभाने वाले महेश राज का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है। मैहर स्थित मां शारदा पीठ के प्रधान पुजारी देवी प्रसाद पांडेय के छोटे भाई महेश अपने इलाज के लिए हैदराबाद जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने जिंदगी के सफर को अलविदा कह दिया। इनका अंतिम संस्कार मैहर स्थित उनके निज निवास के पास ही किया जाएगा।

4 दशक तक फिल्मों में किया अभिनय
वर्ष 1977 में सुबह जरूर आएगी फिल्म से महेशराज ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उनके फिल्मी सफर में शोले, मुकद्दर का सिकंदर, जुगनू, इंद्रजीत जैसी कई हिट फिल्में शामिल रहीं। बताया गया कि अक्षय कुमार की खिलाड़ी-786 रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म थी। जबकि सतना के ही जितेन्द्र दीक्षित के साथ मुम्बई के नेता आर्ट प्रोडक्शन के तहत बन रही फिल्म में भी महेश राज अभिनय कर रहे थे।

शॉटगन ने दिखाई राह
मैहर से बॉलीवुड में अभिनय करने का प्रण लेकर गए महेश राज को सबसे पहले शत्रुघन सिन्हा ने सहारा दिया। बताते हैं कि 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, विनोद खन्ना, जीतेन्द्र, संजीव कुमार, फिरोज खान जैसे सुपरहिट सितारों के साथ महेश राज ने कई यादगार फिल्में दीं। वहीं 90 से 2 हजार के दशक में श्री पांडेय ने आमिर खान, संजय दत्त, सैफ अलीखान जैसे सुपर सितारों के साथ भी अभिनय का जलवा बिखेरा। 40 साल तक बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर विंध्य का किला बुलंद करने वाले महेश राज के निधन की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई।

 

Created On :   23 Aug 2018 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story