Satna News: लापता नाबालिग को मुंबई से खोज लाई पुलिस, अपहरण का आरोपी भी गिरफ्तार

लापता नाबालिग को मुंबई से खोज लाई पुलिस, अपहरण का आरोपी भी गिरफ्तार
  • लापता नाबालिग को मुंबई से खोज लाई पुलिस
  • अपहरण का आरोपी भी गिरफ्तार

Satna News: कोठी पुलिस ने एक सप्ताह पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुई नाबालिग को महाराष्ट्र के कसारा शहर से खोज निकालने के साथ अपहरण के आरोपी को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि बीते 28 अगस्त की दोपहर को 17 वर्षीय नाबालिग बिना बताए कहीं चली गई, जिसके परिजन की शिकायत पर अपहरण का अपराध दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की गई। इसी बीच साइबर सेल से मिले सुराग पर एक टीम को महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया, जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने रेलवे क्राइम ब्रांच मुंबई, कसारा की जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के पास से ही नाबालिग को आरोपी अमर पुत्र अशोक आदिवासी 18 वर्ष, निवासी पवइया के साथ दस्तयाब कर लिया। दोनों को गुरुवार सुबह सतना लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां नाबालिग ने आरोपी अमर के द्वारा बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने बाहर ले जाने का खुलासा किया, जिस पर बीएनएस की धारा 87 का इजाफा कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इनकी रही भूमिका ---

इस कार्रवाई में कोठी टीआई गिरजा शंकर बाजपेयी के साथ एएसआई अरुण पांडेय, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सेन, आरक्षक रिंकू जाटव, संजय यादव, संतोष धुर्वे, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई दीपेश पटेल, रेलवे क्राइम ब्रांच मुंबई के प्रधान आरक्षक प्रवीण घार्गे, वैभव जाधव, मयूर पाटिल, कसारा जीआरपी के प्रधान आरक्षक जयंत माधवराव देशमुख और आरपीएफ के एएसआई जीवन गौतम ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   5 Sept 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story