Satna News: बेहोशी की हालत में महिला से रेप के बाद हत्या कर भतीजे ने ट्रंक में छिपाई थी लाश

बेहोशी की हालत में महिला से रेप के बाद हत्या कर भतीजे ने ट्रंक में छिपाई थी लाश
  • बेहोशी की हालत में महिला से रेप के बाद हत्या कर भतीजे ने ट्रंक में छिपाई थी लाश
  • पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाई गुत्थी, ब्लाइंड मर्डर का आरोपी 5 दिन की रिमांड पर

Satna News: मैहर शहर के महाराजा नगर में महिला की हत्या कर लाश को लोहे के ट्रंक में छिपाने की सनसनीखेज वारदात को उसकी ही बहन के बेटे ने अंजाम दिया था, जिसने मर्डर से पहले रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर मौसी का रेप किया और फिर घर से गहने समेत नकदी चुराकर चंपत हो गया। गौरतलब है कि कई साल पहले पति की मौत के बाद 45 वर्षीय महिला दो बच्चों के साथ मैहर में घर बनाकर रहने के साथ सिंदूर बेचकर गुजारा करने लगी। पिछले कुछ समय से उसके दोनों बेटे बाहर रहकर काम करते हैं। बीते 27 अगस्त के बाद से महिला का कुछ पता नहीं चल रहा था। इस बात से परेशान भाई ने 31 अगस्त को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी दिन शाम को रिश्तेदारों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोडक़र घर की तलाशी ली तो कमरे में रखे लोहे के ट्रंक में महिला की लाश बरामद हो गई, जिसके सिर पर चोट का निशान था। पोस्टमार्टम कराने पर दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की बात सामने आई। ऐसे में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की खोजबीन प्रारंभ की गई।

पड़ोसियों से मिला पहला सुराग ---

घर की तलाशी लेने पर सामान अस्त-व्यस्त हालत में मिला, मगर नकदी और गहने बरामद नहीं हुए, जिस पर जांच-पड़ताल में इस पहलू को भी शामिल किया गया। इसी बीच परिजनों और मोहल्ले-पड़ोस के लोगों से पूछताछ में पता चला कि महिला के घर में आखिरी बार उसकी बहन के बेटे किशन पुत्र दिनेश चौधरी 22 वर्ष, निवासी बिरसिंहपुर, थाना सभापुर, को देखा गया था, उसके बाद से कोई नहीं आया। सीसीटीवी कैमरों में भी उक्त युवक को महिला के घर के पास देखा गया। इसी आधार पर बिरसिंहपुर में दबिश देकर किशन को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की गई, तो उसने पहले रिश्ते के एक जीजा के साथ मिलकर घटना करने का खुलासा कर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, मगर जब तकनीकी साक्ष्यों को सामने रखकर सख्ती से सवाल-जवाब किए गए तो आरोपी ने अकेले ही वारदात करने का जुर्म कबूल कर लिया।

महिला ने पकड़ लिया था चोरी करते ---

आरोपी किशन ने पुलिस को बताया कि पैसों की तंगी के चलते वह 27 अगस्त की रात को मैहर पहुंचा और मौसी के घर पर रुक गया। रात में उसके सो जाने के बाद गहने और पैसे चुराने के इरादे से कमरे में घुसा, मगर आहट से वह जाग गई, तो कमरे में पड़ी रॉड से सिर पर हमला कर दिया, जिससे महिला घायल होने के साथ बेसुध होकर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी ने बेहोशी की हालत में ही मौसी से दुष्कर्म किया और गला दबाकर मौत के घाट उतारने के बाद लाश को साड़ी में लपेटकर ट्रंक के अंदर छिपा दिया। जघन्य घटना को अंजाम देने के पश्चात सोने-चांदी के जेवर और एक हजार रुपए चोरी कर घर में बाहर से ताला लगाते हुए रात में अपने गांव निकल गया। आरोपी की निशानदेही पर 55 हजार रुपए की ज्वेलरी बरामद की गई, तो वहीं बीएनएस की धारा 64(1), 332(ए), 309(4) और 309(6) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए घटनाक्रम की कडिय़ों को सिलसिलेवार जोडऩे और साक्ष्य जुटाने के लिए 5 दिन की रिमांड मंजूर कराई गई।

इस टीम को मिली सफलता ---

अंधी हत्या के खुलासे में कोतवाली टीआई अनिमेष द्विवेदी, एसआई अशोक सिंह, कुलदीप पटेल, एएसआई अरविंद द्विवेदी, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रवीन्द्र दोहरे, आलोक बागरी, विपिन सोंधिया, आरक्षक सोमेश सिंह, दीपक मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, आशुतोष यादव, नीतू द्विवेदी, साइबर सेल के आरक्षक संदीप सिंह, फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ अजीत सिंह और एफएसएल के आरक्षक मुकेश यादव ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   4 Sept 2025 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story