- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- छतरपुर के व्यापारी से लूट के 5...
Satna News: छतरपुर के व्यापारी से लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार, कट्टा अड़ाकर वारदात को दिया था अंजाम

- छतरपुर के व्यापारी से लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार
- कट्टा अड़ाकर वारदात को दिया था अंजाम
Satna News: छतरपुर के व्यापारी से कट्टे के दम पर लूटपाट करने वाले 5 बदमाशों को सिविल लाइन पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि शिवकुमार पुत्र महादेव गुप्ता 55 वर्ष, निवासी चंदला, जिला छतरपुर, बीते 1 सितंबर को सतना से पशु आहार खरीदकर वापस जा रहा था, मगर सोहावल मोड़ के आगे पिकअप क्रमांक यूपी 95 एटी 2431 में खराबी आ जाने पर सडक़ किनारे गाड़ी लगाकर वहीं सो गया। तब देर रात दो मोटरसाइकिलों पर आए 6 बदमाशों ने उसे जगाया और कट्टा अड़ाकर एक हजार नकदी छीनने के साथ 5620 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए और मोबाइल लूटकर भाग गए। सुबह होते ही पीड़ित ने थाने में शिकायत की, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।
कट्टा-कारतूस के साथ 2 बाइक भी जब्त ---
इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर बिक्कू पुत्र रामलाल कुशवाहा 21 वर्ष, निवासी छींदा, रितिक उर्फ रितु पुत्र भूपेन्द्र कुमार तिवारी 21 वर्ष, निवासी सितपुरा, शिवम पुत्र पुरुषोत्तम पटेल 22 वर्ष, निवासी बम्हौर, मनीष पुत्र दयाराम दाहिया 21 वर्ष और दीपू पुत्र दीनदयाल दाहिया 20 वर्ष, निवासी जाखी, थाना नागौद, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। तब उनकी निशानदेही पर 315 बोर का कट्टा, एक कारतूस, दो मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत 2 लाख 75 हजार रुपए निकाली गई। आरोपियों ने लूटपाट में सितपुरा निवासी रोहित तिवारी के शामिल होने का भी खुलासा किया है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Created On :   4 Sept 2025 3:56 PM IST