साइकिल सफारी का लुत्फ और काले हिरणों के बीच शानदार फोटोग्राफी

Fantastic photography among black deers with bicycle safari
साइकिल सफारी का लुत्फ और काले हिरणों के बीच शानदार फोटोग्राफी
साइकिल सफारी का लुत्फ और काले हिरणों के बीच शानदार फोटोग्राफी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नारा इलाके में दिखाई देनेवाले काले हिरणों को जल्दी अंबाझरी बायोडायर्वसीटी पार्क में देखा जा सकेगा। वन विभाग जल्दी ही इन हिरणों को एक विशेष प्रक्रीयां के तहत शिफ्ट करनेवाली है। लगभग सौ के करीब हिरण अंबाझरी पार्क में आने के बाद साइकिल सफारी का मजा और बढ़ जाएगा। जाहिर है तेजी से हो रहा विकास जंगल कम कर रहा है। हाल ही में सर्वेक्षण रिपोर्ट में खुलासा हुआ था। 

Created On :   4 Feb 2020 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story