ऑफलाइन आवेदन दें किसान, ऑनलाइन में आ रहीं तकनीकी खामियां : बावनकुले

Farmer Apply offline application for loan waiver : Guardian Minister Bavankule
ऑफलाइन आवेदन दें किसान, ऑनलाइन में आ रहीं तकनीकी खामियां : बावनकुले
ऑफलाइन आवेदन दें किसान, ऑनलाइन में आ रहीं तकनीकी खामियां : बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर । किसानों की कर्जमाफी को लेकर अब तकनीकी खामियों का हवाला दिया जा रहा है। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जिन किसानों ने कर्जमाफी के लिए आनलाइन आवेदन नहीं किए हैं, वे अब आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसानों को ये आवेदन तहसीलदार लेवल कमेटी (टीएलसी) के पास करने होंगे। जिला प्रशासन इन आवेदनों की जांच के बाद राज्य सरकार के पास भेजेगा। इस बीच कर्जमाफी के लिए 1 लाख 11 हजार 6 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 17 हजार किसान नागपुर शहर से थे। 

53,139 आवेदन पात्र पाए गए
उन्होंने कहा कि 53,139 आवेदन पात्र पाए गए हैं। ऐसे कई किसान हैं, जिन पर डेढ़ लाख से ज्यादा कर्ज है। कर्ज की अतिरिक्त  राशि भरने के बाद ही इन्हें  डेढ़ लाख की कर्जमाफी का लाभ मिलेगा। जिस मामले में तकनीकी समस्या या डाटा मिसमैच (अनियमितता) हो रहा है, उसकी जांच के लिए कमेटी बनी है। कमेटी की जांच के बाद इस पर निर्णय होगा। 31 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। शहर की सड़कों के निर्माण के संबंध में आ रही शिकायतों की जांच के लिए मनपा आयुक्त अश्विन मुदगल की निगरानी में पीएमसी जांच कर रही है। पीएमसी का क्लियरेंस आने के बाद ही ठेकेदारों को निधि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महावितरण ने बिजली महंगी करने का प्रस्ताव एमईआरसी को दिया है। एमईआरसी ने अभी तक इस प्रस्ताव को मान्य नहीं किया है। पहले इस पर सुनवाई होगी। 

अजित पवार पर बरसे बावनकुले 
किसानों की बिजली काटने के मुद्दे पर पालकमंत्री बावनकुले अजित पवार पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि अजित पवार को इस बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। पवार के कार्यकाल में किसानों के हजारों कनेक्शन काटे गए। किसानों पर बिजली बिल का 20 हजार करोड़ बकाया है। हम 3 या 5 हजार भरकर बिजली कनेक्शन पूर्ववत करने की अपील कर रहे हैं। जहां त्रुटियां हैं, उन बिजली बिलों में दुरुस्ती की जाएगी। अजित पवार प्रसिद्धि पाने के लिए किसानों को साथ लेकर राजनीति कर रहे हैं। किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जा रहा है।इसका लाभ लेने की अपील की है। 

Created On :   23 Jan 2018 12:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story