- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- किसान ने की आत्महत्या, तालाब में...
किसान ने की आत्महत्या, तालाब में डूबने दंपति ने तोड़ा दम
By - Bhaskar Hindi |4 Oct 2021 4:09 PM IST
मौत किसान ने की आत्महत्या, तालाब में डूबने दंपति ने तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, वर्धा। आर्वी तहसील के एकलारा गांव निवासी किसान मुकुंद लक्ष्मणराव शेलके (49) ने 3 अक्टूबर को अपने घर में जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
तालाब में डूबने दंपति की मौत
चंद्रपुर में बैलों को पानी पीलाने के लिए दंपति ने बैलगाड़ी खेत तालाब में डाल दी, लेकिन बैलों द्वारा बैलगाड़ी आगे खींचने वे तालाब की गहराई में पहुंच गए, जिससे बैलगाड़ी पर सवार दंपति की डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर को कोरपना तहसील के ग्राम मांडवा में हुई। मृतक का नाम अनिल डाहुले (40) व पत्नी छाया अनिल डाहुले (35) है। कोरपना पुलिस ने पंचनामा किया।
Created On :   4 Oct 2021 9:38 PM IST
Next Story