- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- करंट लगने से किसान की मौत, मौके पर...
करंट लगने से किसान की मौत, मौके पर ही तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, नरखेड़। जलालखेड़ा निवासी युवा किसान रुपेश धनराज सावरकर (40) की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मराठी नववर्ष गुड़ी पाड़वा होने से रुपेश गाड़ी की पूजा करने के लिए गाड़ी मालिक के यहां ग्राम मुक्तापुर गया था। गाड़ी मालिक व्यापारी होने से वह गाड़ी मालिक के साथ मोटरसाइकिल से कपास की खरीदी करने के लिए ग्राम दातेवाडी गया था। वहां से वापस लौटते समय पूजा के लिए आम के पत्ते तोड़ना है, यह ध्यान में आते ही रुपेश मुक्तापुर से दातेवाड़ी सड़क किनारे स्थित किसान घनश्याम गिरडकर के खेत के पास वाहन रोककर खेत में स्थित कुएं से आम के पेड़ पर चढ़कर आम के पत्ते तोड़ने लगा। पेड़ के बीच से 11 केवी के बिजली के तार गुजरने तथा उन तारों के संपर्क में आने से रुपेश को करंट लगा। करंट लगते ही वह जोर से चिल्लाने लगा। इस दौरान उसके चीखने की आवाज सुनते ही मोटरसाइकिल के समीप खड़ा गाड़ी मालिक पेड़ के समीप पहुंचते ही उसे रुपेश बेहोश अवस्था में पेड़ के समीप पड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत गाड़ी मालिक ने मुक्तपुर से चारपहिया वाहन बुलवाकर वाहन में रुपेश को लेकर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जलालखेड़ा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना की जानकारी जलालखेड़ा के थानेदार को दी गई। थानेदार मनोज चौधरी व अन्य पुलिस कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को आगे की जांच के लिए शवविच्छेदनगृह भेज दिया। जलालखेड़ा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच प्रारंभ की है। वहीं महावितरण कंपनी की ओर से मृतक किसान के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग ग्रामजनों ने की है
Created On :   5 April 2022 7:43 PM IST