किसान की वेणा नदी में डूबने से मौत, दोस्तों ने लगाई थी छलांग

Farmer dies due to drowning in river Vena, friends jumped
किसान की वेणा नदी में डूबने से मौत, दोस्तों ने लगाई थी छलांग
नागपुर किसान की वेणा नदी में डूबने से मौत, दोस्तों ने लगाई थी छलांग

डिजिटल डेस्क, हिंगना। तैरने की शर्त लगाने के बाद शराब के नशे में वेणा नदी में कूदे दो दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। दोनों दोस्त कोतेवाड़ा-गुमगांव के बीच बने नदी के पुल पर से पानी में कूदे थे। इस दौरान उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं। दोनों दोस्तों में एक दोस्त छलांग लगाने के बाद करीब आधा किलोमीटर दूर तक तैरकर गया, दूसरे दोस्त का शव करीब 7 किलोमीटर दूर मिला। मृतक का नाम रवींद्र मनोहर बारापात्रे (34) है। जीवित बचा सूरज नारायण चाफेकर (40) है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों 13 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे घर के बाहर गए। दोनों मौजा कोतेवाड़ा में शराब पीकर थे। शराब के नशे में वेणा नदी के पानी में तैरने की शर्त लगाई। कोतेवाड़ा-गुमगांव के बीच वेणा नदी पर बने पुल से पानी में छलांग लगा दी। रवींद्र बारापात्रे पानी में डूब गया। सूरज चाफेकर करीब आधा किलोमीटर तक तैरते हुए गया और श्मशान भूमि के पास बाहर निकला। रवींद्र कहीं दिखा नहीं तो शराब का नशा उतर गया। इसके बारे में हिंगना पुलिस को सूचना दी गई। हिंगना के थानेदार विशाल काले सहयोगियों के साथ उसकी खोजबीन की। कोतेवाड़ा के पूर्व सरपंच रवींद्र आष्टणकर ने गांव के कुछ युवाओं की मदद से मंगलवार को वेणा नदी के किनारे तक रवींद्र बारापात्रे की खोज की।

इस दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते वेणा नदी के पानी का बहाव अधिक बढ़ गया, तब खोजबीन अभियान को रोका गया। बुधवार को दोबारा हिंगना पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने वेणा नदी में डूबे रवींद्र की खोजबीन शुरू की। रवींद्र करीब 7 किलोमीटर दूर बुटीबोरी इलाके में नदी के पानी में किनारे पर मृत मिला। इसके बारे में बुटीबोरी के थानेदार भीमा पाटील ने हिंगना के थानेदार विशाल काले को सूचना दी। रवींद्र का शव पेठ देवली परिसर में वेणा नदी के अंदर पड़ा था।

रवींद्र बारापात्रे युवा किसान था। उसने इस बार के बड़े पोले में अपने बैलों को काफी आर्कषक ढंग से सजाया था, उसके बैलों की आर्कषक सजावट को देखकर गांव के लोगों ने उसकी जमकर तारीफ भी की थी। रवींद्र की मौत को लेकर गांव में सन्नाटा पसर गया है।

Created On :   15 Sept 2022 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story