बीट गार्ड की पिटाई से किसान की मौत, पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बीट गार्ड की पिटाई से किसान की मौत, पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुंडम के ग्राम सिमरिया के जंगल में पदस्थ वन विभाग के बीट गार्ड द्वारा लाठियों से हमला करने के कारण एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक संतोष कुमार कुशवाहा की पत्नी रामकली ने कुंडम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति की मौत बीटगार्ड सौरभ केशरवानी द्वारा लाठी से की गई बेरहम पिटाई के कारण हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद मामले की जाँच शुरू कर दी है। 
इस मामले में कुंडम थाना प्रभारी प्रताप िसंह मरकाम ने जानकारी दी है कि रामकली बाई ने रिपोर्ट में कहा है कि संतोष कुमार कुशवाहा अपने मझले लड़के रोहित के साथ जंगल में लकड़ी काटने गया था। जब वह शाम को लकड़ी काटकर लौट रहा था, तभी रास्ते में बीट गार्ड सौरभ केशरवानी मिला और उसने लकड़ी काटकर लाने पर एतराज व्यक्त करते हुए लाठी से पिटाई की और उसे मारते हुए घर के पास तक लाकर छोड़ दिया। रात में संतोष की हालत खराब हो गई और 16 मई की रात करीब 11 बजे संतोष की मौत हो गई। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जब वे जा रहे थे तभी संरपंच बिंदु ने रोक दिया। 17 मई को संतोष का दाह संस्कार कर दिया। उसके बाद ही संतोष के माता-पिता के साथ रामकली रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची। इस मामले में बयान एवं साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बीट गार्ड इस घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है।
 

Created On :   21 May 2020 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story