- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- किसानों के उत्पादों की ई-नीलामी को...
किसानों के उत्पादों की ई-नीलामी को अच्छा रिस्पांस, राज्य की 30 कृषि उत्पन्न समितियां जुड़ीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डिजिटल दौर में हर कार्य कम्प्यूटराइज्ड हो रहा है। किसानों के उत्पादों की ई-नीलामी भी होने लगी है, जिसे किसान बेहद पसंद कर रहे हैं। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) से जुड़ी प्रदेश की 30 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में गत आठ माह पूर्व शुरू हुई ई-नीलामी को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इन बाजार समितियों में अब तक 478 करोड़ रुपए के 16.74 लाख क्विंटल कृषि उत्पाद की ई-नीलामी हुई है।
प्रदेश सरकार के विपणन विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया की ई-नाम से जुड़ी 22 बाजार समितियों में किसानों को ई-भुगतान किया जा रहा है। इसके जरिए किसानों को 5.73 करोड़ रुपए का तुरंत ई-भुगतान किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में पुणे की दौंड, नागपुर, अकोला, लातूर, अचलपुर, वर्धा, अहमदनगर, परभणी, बसमत, धुलिया, सांगली, शिरुर, नेवासा, गेवराई सहित दूसरे जिलों की कुल 30 बाजार समितियां ई-नाम से जुड़ी हैं। ई-नाम के माध्यम से किसानों के कृषि उत्पाद की खरीदी-बिक्री की जाती है।
3.26 लाख किसान सात हजार व्यापारी
राज्य के 3 लाख 26 हजार 394 किसानों ने कृषि उत्पाद बेचने के लिए ई-नाम पोर्टल पर पंजीयन कराया है। जबकि 7 हजार 104 खरीददार (व्यापारी) रजिस्टर्ड हो चुके हैं। ई-नाम में फिलहाल राज्य की 60 बाजार समितियों को शामिल किया गया है। जिसमें से 30 बाजार समितियों में ऑनलाइन गेट एंट्री और ई-नीलामी शुरू हो चुकी है। 28 बाजार समितियों में ग्रेडिंग मशीन खरीदने के आदेश दिए गए हैं। दूसरे चरण की 30 बाजार समितियों में ई-नाम पोर्टल पर 1 लाख 33 हजार 850 किसानों और 4 हजार 214 खरीददारों ने पंजीयन कराया है।
केंद्र सरकार की तरफ से ई-नाम योजना के माध्यम से सभी बाजार समितियों में कम्प्यूटर और ग्रेडिंग की व्यवस्था के लिए 3-3 लाख रुपए दिए गए हैं। राज्य की बाजार समितियों के माध्यम से ई-नाम के बारे में जानकारी देने के लिए 1081 ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 65 हजार 883 किसानों ने हिस्सा लिया था।
Created On :   27 Aug 2018 11:15 AM IST