गेहूं की फसल नष्ट होने पर किसानों ने की मुआवजे की मांग

Farmers demanded compensation for the destruction of wheat crop
गेहूं की फसल नष्ट होने पर किसानों ने की मुआवजे की मांग
पन्ना गेहूं की फसल नष्ट होने पर किसानों ने की मुआवजे की मांग

डिजिटल डेसक ,पन्ना। जनवरी माह में अधिक पानी बरसने से किसान के द्वारा अपनी समलाति खाते की ०६ एकड जमीन में गेहूं की पूरी फसल नष्ट हो जाने के कारण मुआवजे की मांग की गई है। पवई तहसील के कुपना ग्राम के निवासी संदीप चौबे द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कुपना हल्का नंबर ३४ में जनवरी माह में अत्याधिक बारिश होने के कारण खेत में पानी भर गया तथा पूरी फसल नष्ट हो गई जिसके संबध में एडीएम पन्ना, एसडीएम पवई व तहसीलदार को आवेदन पत्र दिया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पटवारी को मौका मुआयना के लिए भेजा गया जिनके द्वारा केवल १० प्रतिशत फसल नुकसान होने की रिपोर्ट दी गई। जबकि शत-प्रतिशत फसल नष्ट हो चुकी है। आवेदक श्री चौबे ने बतलाया कि सीएम हेल्पलाईन में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके जबाव में भी १० प्रतिशत नुकसानी बतलाई गई। किसानों ने शत-प्रतिशत फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाये जाने की मांग क है। 

Created On :   5 Feb 2022 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story