मॉनसून का बेसब्री से इंतजार : आसमान में किसानों की टकटकी, काले मेघा पानी तो बरसाओ

Farmers eagerly waiting monsoon : will reach after 12th June, Not relief from heat
मॉनसून का बेसब्री से इंतजार : आसमान में किसानों की टकटकी, काले मेघा पानी तो बरसाओ
मॉनसून का बेसब्री से इंतजार : आसमान में किसानों की टकटकी, काले मेघा पानी तो बरसाओ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रील लाइफ में फिल्म लगान के एक सीन में गांववाले आसमान की तरफ देखते हुए काले मेघा से पानी बरसाने की दरकार करते दिखाई देते हैं, उसी तरह रियल लाइफ में भी हर कोई मॉनसून का इंतजार कर रहा है। हालांकि ये इंतजार अभी थोड़ा और करना पड़ सकता है। क्योंकि मॉनसून पूर्व की हलचले सुस्त चल रहीं हैं। रविवार को कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ी और सोमवार सुबह मौसम सुहाना रहा, लेकिन 11 बजते ही धूप ने फिर बाजी पलट दी। 

Created On :   18 Jun 2019 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story